Bigg Boss Season 17: बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों दर्शकों को लव, धोखा, ड्रामा ज्यादा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने जब इस घर में एंट्री ली थी तो हर किसी को इनकी जोड़ी पसंद आ रही थी, लेकिन बिग बॉस ने अचानक ही ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को भेजकर सभी को शॉक्ड कर दिया.

ईशा की हरकतों पर भड़कीं फलक नाज

समर्थ के घर में एंट्री लेने से ईशा खुद हैरान रह गई. ईशा मालवीय ने समर्थ को देखकर ये मानने से ही इंकार कर दिया कि समर्थ के साथ वह रिलेशनशिप में हैं. घरवालों के समझाने के बावजूद ईशा ये मानने के लिए तैयार नहीं थी कि समर्थ के साथ दोस्ती से ज्यादा उनका कोई रिश्ता है, हालांकि समर्थ लगातार चिल्लाकर बोल रहे थे कि हम दोनों एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

‘इस लड़की को परेशानी क्या है?’

बाद में दर्शकों को देखने को मिला कि अंकिता के काफी समझाने के बाद ईशा ने एक्सेप्ट किया कि समर्थ उनके बॉयफ्रेंड है. बिग बॉस के घर में अब ईशा समर्थ के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अभिषेक कुमार काफी परेशान नजर आ रहे है. ईशा कंफ्यूजन के चक्कर में काफी ट्रोल हो रही हैं.

कई टीवी सेलेब्स भी उनपर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज भी उनपर काफी भड़कती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इंस्टा स्टोरी लगाते हुए ईशा को कहा कि- ‘मुझे समझ नही आ रहा इस लड़की को परेशानी क्या है? कभी कहती है कि अभिषेक ये प्यार है, कभी कहती है कि नहीं है. फिर अचानक समर्थ से लड़ती है, तूने क्यों कहा कि हम रिलेशनशिप में है फिर बोलती है कि समर्थ से मुझे प्यार है.

‘तुमने एक लड़के को पागल बनाकर रख दिया’

ईशा पर गुस्सा निकालते हुए आगे फलने ने कहा- ‘तुमने एक लड़के को पागल बना के रख दिया ईशा…. अभिषेक को इस हाल में देखना मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा, यहां अगर कोई लड़का ऐसा करता तो 50 बातें उसको सुनने को मिल चुकी होती दुनिया से… बात लड़का या लड़की की नहीं है जनाब बात यहां एक इंसान और उसके व्यक्तित्व की है…ना हमेशा लड़कियां सही होती हैं ना हमेशा लड़के गलत होते है, मैं उम्मीद करती हूं कि आप इन बकवास चीजों से जल्द बाहर आएं मजबूत बनकर’. 

 

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद Imraan Khan की जिंदगी में इस हसीना ने मारी एंट्री, शादीशुदा एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हुए Aamir Khan के भांजे



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *