Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिग बॉस ओटीटी 2 के खत्म होने के बाद से ही फैंस बिग बॉस सीजन 17 का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि इस बार शो में क्या नया होने वाला है या फिर उनके फेवरेट कौन-कौन सेलेब्स नजर आने वाले हैं. 

Taarak Mehta फेम इन दो किरदारों की होगी Bigg Boss 17 में एंट्री?

इस शो में आने के लिए मेकर्स अभी तक कई सेलेब्स को अप्रोच कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की थीम कपल वर्सेस सिंगल हो सकती है. साथ ही शो में बिग बॉस ओटीटी की तरह यूट्यूबर्स भी नजर आ सकते हैं. वहीं कंटेस्टेंट की जो लिस्ट सामने आई है उसमें टीवी के भी कई सेलेब्स का नाम भी सामने आ रहा है. 

 


लोगों के लिए गुड न्यूज होगी अगर उनके पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार उन्हें बिग बॉस के घर में नजर आए. जी हां कहा जा रहा है कि इस सीरियल से विवादों में आने वाले कुछ किरदार अब इस शो का हिस्सा हो सकते हैं. तारक मेहता सीरियल में से शैलेश लोढा का नाम सामने आ रहा है. वहीं इसके अलावा बावरी का किरदार निभाने वालीं मोनिका भदोरिया भी बिग बॉस 17 का हिस्सा हो सकती हैं. 

दोनों का रहा शो के प्रोड्यूसर से विवाद

अगर इन दोनों की बिग बॉस के घर में एंट्री हुई तो तारक मेहता शो के मेकर्स की हवाइयां उड़ सकती हैं. बता दें कि शैलेश लोढा और मोनिका का सीरियल के मेकर्स से बड़ा विवाद रहा था. एक तरफ जहां शैलेश का पेमेंट को लेकर मामला कोर्ट तक गया था तो मोनिका ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे. 

 

बता दें कि एक दोनों ही सेलेब्स ने अभी शो में जाने को लेकर कोई अधिकाारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि इंस्टाग्राम पेज ने तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढा को लेकर दावा किया है कि वो ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनने वाले हैं. वहीं एक इन्टरव्यू में मोनिका ने शो को लेकर अपनी रुचि जाहिर की थी. 

 

यह भी पढ़ें:  KBC 15: द जंगल बुक लिखने वाले रुडयार्ड किपलिंग का घर नौलखा किस देश में स्थित है? क्या आप जानते हैं 25 लाख के इस सवाल का जवाब?





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *