Jennifer Mistry Remembers TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ​​मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निफाकर घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री इस शो को छोड़ने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस साल की शुरुआत में  जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने पॉपुलर सिटकॉम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के मेकर्स पर तमाम आरोप लगाए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शो में अपने टाइम को याद किया. स्पेशली एक्ट्रेस ने उस एपिसोड को याद किया जिसमें उनके एक छोटे भाई को नवरोज़ (पारसी नव वर्ष) विशेष एपिसोड में दिखाया गया था.

जेनिफर मिस्त्री ने अपने दिवंगत भाई को याद कर की पोस्ट
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर TMKOC के सेट से अपने भाई और उनके परिवार की तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की. जेनिफर ने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा, “यह पिछले साल की तारीख है… जब मेरा भाई आदिल मिस्त्री और उसका परिवार नवरोज़ स्पेशल एपिसोड के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा बने थे… (वह जश्न जो 14 साल बाद धारावाहिक में दिखाया गया है) )… इन तस्वीरों को पोस्ट करने का मौका नहीं मिला क्योंकि मेरे छोटे भाई मैल्कम रोनाल्ड मिस्त्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में 21 दिनों में उनका निधन हो गया… आप लाइफ की प्लानिंग नहीं बना सकते…”

 


उन्होंने आगे लिखा, ‘इतने कम समय में जिंदगी में बदलाव की कभी कल्पना नहीं की थी, मैल्कम हमें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया. मैं अब सीरियल में नहीं हूं, तथाकथित दोस्त और समाज मेरी जिंदगी से गायब हो गए. सबसे ऊपर ये मामला, नहीं भूली हूं कि  परिवार और कुछ दोस्त के अलावा कोई सपोर्ट नहीं करता. जितनी ज्यादा बातें हुईं उतनी ही मैं मजबूत होती गई… जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं मैं कभी भी अपनी लाइफ की प्लानिंग नहीं करती हूं. भगवान ने हमेशा मुझे बेस्ट दिया है, इसलिए फ्लो के साथ जा रही हूं… बेस्ट और आ सकता है.”

जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता के मेकर्स पर लगाए हैं तमाम आरोप
बता दें कि तारक मेहता शो छोड़ने के बाद जेनिफर मिस्त्री ने मेकर असित मोदी पर गंभीर लगाए थे. उनके द्वारा उठाई गई आवाज के बाद इस शो को छोड़ चुके कईं और एक्टर्स ने भी निर्माताओं पर तमाम आरोप लगाए. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है।. उन्होंने 2021 में सुपर डांसर और कौन बनेगा करोड़पति में भी गेस्ट अपीयरेंस किया था.

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *