Jennifer Mistry On Casting Sofa: लॉन्गेस्ट रनिंग शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी समेत तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस किसी मुद्दे पर खुलकर बात करती आई हों, एक बार उन्होंने कास्टिंग काउच का भी खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया था.

जब कास्टिंग काउच पर छलका था जेनिफर का दर्द

जेनिफर मिस्त्री ने एक बार अपने यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया था कि वह कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं. जेनिफर ने बताया था कि कास्टिंग एजेंट्स उन्हें क्या-क्या कहते थे. एक्ट्रेस ने कहा, “‘तुम किसी से मत कहना कि तुम शादीशुदा हो, तुम कभी भी सक्सेसफुल नहीं हो पाओगी. क्या आप सभी को बताते रहते हो कि आप शादीशुदा हो, ऐसे तो आपको कभी भी सक्सेस मिलेगी ही नहीं. तुझे न कुछ और करना चाहिए, मैं तुझे चांस दिलाती हूं. थोड़ा सा तुझे प्रोड्यूसर के साथ घूमना पड़ेगा बस.’ मुझे ये सब कहा जाता था.”

जेनिफर ने बताया था कि एक बार साउथ इंडियन प्रोड्यूसर ने फिल्म देने के बहाने होटल में बुलाया और उन्हें घूमने के लिए बुलाया. जब एक्ट्रेस को बात खटकी तो वह वहां से भाग गईं.

असित मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

जेनिफर मिस्त्री ने मार्च 2023 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया था. कुछ दिन पहले ही जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी समेत तीन लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जेनिफर ने कहा कि असित मोदी उन्हें सालों से हैरेस कर रहे थे, जिसे वह काम खोने के डर से बर्दाश्त कर रही थीं. असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ जेनिफर ने केस भी फाइल किया है.

यह भी पढ़ें- Anupamaa: गर्दन पर चाकू रखकर अनुज को धमकाया, अनुपमा के पति के साथ जबरदस्ती रोमांस कर दिखाई माया की ‘माया’



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *