Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का सीजन 11 एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये शो 11 नवंबर 2023 को ऑनएयर होगा. दिलचस्प बात ये है कि ‘झलक दिखला जा 11’ में इस बार जजों का एक बिल्कुल नया पैनल कंटेस्टेंट को बारीकी से परखेगा. इन नए जजों की टीम में फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी शामिल हैं. वहीं गौहर खान और ऋत्विक धनजानी डांस रियलिटी शो को को-होस्ट करेंगे.

इस शो का पहला एपिसोड पहले ही शूट किया जा चुका है और हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस और शो की कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी सितारों से भरे परिवार से रिलेटिड होने के बारे में बात करती नजर आती हैं.

झलक दिखला जा 11 पर तनीषा मुखर्जी का छलका दर्द
‘झलक दिखला जा 11’ के स्टेज पर तनीषा मुखर्जी ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से काफी वाहवाही बटोरी. उन्हें शो के जजों से भी खूब तारीफें मिलीं. बाद में, तनीषा ने सक्सेसफुल स्टार्स से भरी फैमिली से जुड़े होने के दबाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मेरी फैमिली में अजय देवगन, काजोल, सब स्टार्स हैं मैं वो मुकाम तक नहीं पहुंचीं मैं कोई स्टार नहीं हूं.”

 


 

झलक दिखला जा 11’ की कंटेस्टेंट लिस्ट
झलक दिखला जा एक यूनिक सेलिब्रिटी डांस-बेस्ड रियलिटी शो है जिसमें एंटरटेनमेंट से जुड़े कईं सेलेब्स अपने कोरियोग्राफर पार्टनर के साथ अपने डांस मूव्स दिखाते हैं. ‘झलक दिखला जा’ के ग्यारहवें सीज़न में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई फेमस चेहरे अपनी शानदार डांसिंग स्किल दिखाते नजर आएंगें. शो के कंटेस्टेंट में तनीषा मुखर्जी, शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, आमिर अली, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया, संगीता फोगट, अंजलि आनंद, विवेक दहिया शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें: –Leo Field Workplace Assortment Day 19: तीसरे मंडे भी विजय की Leo ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 330 करोड़ के हुई पार, जानें-19वें दिन का कलेक्शन





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *