Dipika Kakar Vlog: टीवी जगत की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ भले ही टीवी स्क्रीन पर फैंस को अब ना दिखती हो लेकिन एक्ट्रेस रोजाना अपने व्लॉग के जरिए अपनी हर एक अपडेट शेयर जरूर करती हैं. एक्ट्रेस लंबे इंतजार के बाद मां बनी हैं. दीपिका कक्कड़ और उनके पति  शोएब इब्राहिम 21 जून को बेटे के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल टीवी का मोस्ट पॉपुलर कपल अपने नन्हे प्रिंस रुहान के साथ पेरेंटिंग एंजॉय कर रहा है. 

डिलीवरी के बाद ऐसे खुद को हेल्दी रख रही हैं Dipika Kakar

दीपिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि पूरा घर फैला हुआ है और हमारा घर किसी भी वक्त तैयार हो सकता है. इसीलिए हम धीरे-धीरे सारा सामान सेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि आज मैं अपने लिए पंजीरी बना रही हूं. दीपिका ने पंजीरी बनाने की पूरी रेसिपी फैंस के साथ शेयर की. पंजीरी तैयार होने पर उन्होंने टेस्ट करके भी बताया कि यह एकदम बढ़िया है. 

 

एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में बताया कि आप इसे दिन में दो बार दूध के साथ जरूर खाएं. खासकर जो नई मां बनती हैं उनके लिए ये बहुत हेल्दी रहती हैं. दीपिका कक्कड़ ने बताया कि ऐसी ही पंजीरी मैनें एक अपनी सहेली के लिए बनाई थी उसके बाद आज अपने लिए बनाई है. डॉक्टर ने भी मुझसे कहा है कि आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को ही शामिल करें. 

दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को दिया था बेटे को जन्म 

अपने हेल्दी रूटीन के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया कि इसीलिए आज से मैं भी पंजीरी खाना शुरु कर रही हूं. बता दें कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की वाइफ दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. ये एक्ट्रेस की प्री-मेच्योर डिलीवरी थी. जिसकी वजह से उनका बेटा काफी वीक था. जन्म के बाद उसे कई दिनों तक NICU में रखा गया था. 

 

यह भी पढ़ें: AskSRK Session: ‘फैन ने पूछा जवान कितनी बार देख सकते हैं…’ शाहरुख खान बोले- मन, तन, फन और एक बार मेरे लिए देखना



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *