Ishita Dutta On Publish Being pregnant Expertise: इशिता दत्ता इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वे अक्सर अपने बेटे वायू के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मिनी व्लॉग वीडियो पोस्ट करते हुए अपने पोस्ट प्रेगनेंसी पीरियड एक्सपीरियंस पर बात की है और बताया है कि कैसे वे डिलीवरी के एक महीने बाद खुद को पहचान पा रही हैं.

इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मां बनने के बाद से तनाव और अकेलेपन से गुजरने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि बच्चे की डिलीवरी के बाद से वे अकलेपन का शिकार हो गई हैं और रातों को सो भी नहीं पा रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस खुद को खोया हुआ महसूस कर रही हैं.


शेयर किया पोस्ट प्रेगनेंसी एक्सपीरियंस
अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए वीडियो में इशिता कहती हैं, ‘प्रेगनेंसी के बाद मां के लिए भी बहुत मुश्किल होता है क्योंकि बच्चे के साथ-साथ मां भी इस फेज के दौरान दोबारा जन्म लेती है. रातों और दिनों की नींद हराम, आधा-अधूरा खाना और आराम करने का वक्त नहीं मिलता. शरीर में दर्द और मानसिक थकावट रहती है. ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी प्रॉब्लम्स और मां का खोया हुआ और अकेला महसूस करना, यह एक बिल्कुल एक नई जिंदगी है.’

पति वत्सल सेठ को बताया अच्छा दोस्त
दृश्यम एक्ट्रेस आगे बताती हैं, ‘पहले कुछ हफ्ते मुश्किल थे, मैं लगभग हर वक्त रोती थी और अकेलापन महसूस करती थी. लेकिन मेरे आसपास बहुत सारे लोग हैं, मेरी फैमिली और मेरे दोस्त जो मुझसे बहुत प्यार करते हैं. वहीं अपने पति वत्सल सेठ की तारीफ करते हुए इशिता ने कहा कि वे एक अच्छे पिता, अच्छे पति और अच्छे दोस्त की तरह उनके साथ रहे हैं. ‘

ऐसे किया स्ट्रेस से ओवरकम
अपने पति वत्सल सेठ के बारे में बात करते हुए इशिता आगे कहती हैं कि वो उन्हें ड्राइव और कॉफी के लिए बाहर निकलने के लिए मजबूर करते थे जिससे उन्हें स्ट्रेस से निपटने में काफी मदद मिली. इसके अलावा उनके पेरेंट्स उनके बच्चे की देखभाल के लिए उसके पास मौजूद रहें ताकि वे ब्रेक ले सकें. एक्ट्रेस ने अपनी मां को अपना अच्छा दोस्त बताया.

एक महीने बाद ऐसा महसूस कर रहीं इशिता
वीडियो में इशिता ने आगे कहा, ‘चार हफ्ते बाद आखिरकार मुझे फिर से अपने जैसा महसूस हुआ. मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं क्या कर रही हूं लेकिन मैं इसके हर हिस्से को एंजॉय कर रही हूं.’

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Field Workplace Assortment Day 30: महीने भर बाद भी गदर 2 कर रही करोड़ों में कमाई! 30वें दिन सनी देओल की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *