Pankhuri Awasthy Health Journey: एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने जुलाई महीने में ट्विन किड्स को जन्म दिया था. पंखुड़ी मदरहुड के फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए इसके बारे में बताती रहती हैं. अब पंखुड़ी ने बच्चों के जन्म के तीन महीने बाद अपनी फिटनेस की तरफ रुख किया है. उन्होंने फिटनेस जर्नी शुरू कर दी है. 

पंखुड़ी के पति गौतम रोडे ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें पंखुड़ी और गौतम साथ में पोज दे रहे हैं. दोनों गाड़ी के अंदर बैठे हैं और हाथ में बोतल ली हुई है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- बीवी अपने फर्स्ट पिलाटे सेशन के लिए जा रही हैं.

इसके अलावा पंखुड़ी ने भी इंस्टा स्टोरी डाली है. इसमें वो एक पेपर लिए दिख रही हैं. इसके कैप्शन में लिखा- वर्कआउट का भी होमवर्क मिलता है. इसके बाद वो पति गौतम को देखकर हंसने लगती हैं. वीडियो में दोनों साथ में मस्ती करते दिखे. गौतम कहते हैं कि तुम कैसे फिटनेस गोल्स पाओगी पूरी, पराठा खाकर. तो पंखुड़ी कहती हैं अब मैं मिलेट खाउंगी और प्रोटीन पीऊंगी. हेल्दी डायट लूंगी.

बता दें कि पंखुड़ी ने 25 जुलाई को बेबीज को जन्म दिया था. उन्हें एक बेटी और एक बेटा हुआ है. उन्होंने अपने बच्चों के नाम राध्या और रादित्य रखे हैं.

वर्क फ्रंट पर पंखुड़ी को पिछली बार शो गुड़ से मीठा इश्क में देखा गया था. वो मैडम सर, ये रिश्ता क्या कहलाता है, लाल इश्क, कौन है?, सूर्यपुत्र कर्ण,रजिया सुल्तान जैसे शोज कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी काम किया है. वहीं गौतम को पिछली बार शो भाकरवड़ी में देखा गया था.

 

ये भी पढ़ें- अनबन की खबरों के बीच बिग बी ने KBC 15 में की बहू ऐश्वर्या की फिल्म की तारीफ, रणदीप हुड्डा से कही ये बात



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *