Huge Boss 17: बिग बॉस 17 खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो की शुरुआत से ही घरवालों के बीच तू-तू मैं-मैं का सिलसिला जारी है. इस बार शो में टीवी सेलेब्स के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर्स की भी एंट्री हुई है. ऐसे में जब घर में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और रैपर खानजादी की लड़ाई हुई तो अंकिता ने उन पर तंज के खूब तीर छोड़ और यह तक कह दिया कि उनकी वजह से ही वे टीवी पर दिखाई दे रही हैं.

अंकिता का टीवी को लेकर यह कमेंट एक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और अंकिता पर भड़कते नजर आए. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट करते हुए संदीप ने अंकिता लोखंडे को खूब खरी-खोटी सुनाई है और टीवी के लिए उनके प्यार के दिखावे पर तंज कसा है.

अंकिता लोखंडे पर भड़के संदीप
पहली स्टोरी में संदीप ने अंकिता का बिग बॉस 17 से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- पूरी सिरदर्द है, प्लीज बोलना बंद करो. वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा- ‘ये सभी “टीवी कलाकार” जो अचानक टीवी के लिए अपने प्यार और अपने पेशे के बारे में बात कर रहे हैं… मुझे हैरानी है कि वह प्यार और प्रोफेशनलिज्म तब कहां चला जाता है जब वे एक शूटिंग के लिए 3 और 4 घंटे (सहमत 12 घंटे में से) देते हैं, जब वे स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग करते हैं, जब वे डायलॉग्स पर अजीब मांग करते हैं.’

चुप रहने की दी सलाह
संदीप ने आगे लिखा- ‘आखिर में अगर वे एक फिल्म या यहां तक कि एक एडवर्टिजमेंट साइन करते हैं, तो टीवी कमिटमेंट्स सीधे खिड़की से बाहर हो जाती है. इसलिए मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज चुप रहें! ऐसे बहुत कम एक्टर हैं जो वाकई में टीवी की इज्जत करते हैं और उसे कबूल करते हैं और उन्हें इसके बारे में कभी चिल्लाने या हंगामा करने की जरूरत नहीं पड़ती. सबसे ऊंची आवाज हमेशा सच नहीं होती.’

कौन हैं संदीप सिकंद?
बता दें कि संदीप सिकंद का बिग बॉस से काफी पुराना रिश्ता है. वे कई बार शो में बतौर पैनलिस्ट एंट्री ले चुके हैं. इसके अलावा उन्हें कई बार बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए भी अप्रोच किया जा चुका है. कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि बिग बॉस में जो एक्स्ट्रा ‘G’ है, वह संदीप की ही देन है.

ये भी पढ़ें: डेटिंग एप पर कई बार रिजेक्ट हो चुके हैं Karan Johar, फिल्म मेकर का छलका दर्द, कहा- ‘मुझे महसूस हुआ कि…’



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *