Titli New Replace: तितली टीवी के  सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है और प्रीमियर के बाद से ही ये ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. अविनाश मिश्रा और नेहा सोलंकी स्टारर ये शो काफी ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है इसी वजह से दर्शकों को भी इस नए डेली सोप की शानदार कहानी पसंद आ रही है. वहीं अविनाश और नेहा की लाजवाब परफॉर्मेंस को दर्शकों की तालियां भी मिल रही हैं. शो की स्टोरीलाइन ओवरपोजेसिव पति और उसकी डरपोक पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस बात से हैरान है कि उसका पति उसे कुछ भी करने से रोकता है, अब इस शो तितली को लेकर नया अपडेट आया है.

तितली’ अब नए टाइम स्लॉट पर होगा टेलीकास्ट
दरअसल तितली को उसके ओरिजनल टाइम स्लॉट से शाम के समय के स्लॉट में शिफ्ट कर दिया गया है. जी हां, अविनाश मिश्रा और नेहा सोलंकी का शो अब रात 11 बजे की बजाय शाम 6:30 बजे टीवी पर टेलीकास्ट होगा. ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक खुद अविनाश ने इस खबर को कंफर्म किया है टाइम चेंजिंग को लेकर अपने व्यूज भी शेयर किए.

नये टाइम स्लॉट को लेकर अविनाश ने क्या कहा?
अभिनेता ने बताया, “हां, हमारा शो शुरुआती टाइम स्लॉट में चला गया है, लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हम हमेशा की तरह अपना बेस्ट देना जारी रखेंगे. ये फैसले चैनल द्वारा लिए जाते हैं और हम इसमें कुछ नहीं कह सकते हैं. हम बस अपने काम पर फोकस कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि टाइम स्लॉट में बदलाव से शो की दर्शकों की संख्या प्रभावित होगी. ‘तितली’ की एक दिलचस्प कहानी है और मुझे लगता है कि शुरुआती टाइम स्लॉट शो के लिए और अच्छा साबित होगा.”

 


तितली’ के अक्टूबर में रैपअप होने के रुमर्स पर क्या बोले अविनाश?
कुछ टाइम पहले ये रूमर्स भी थे कि तितली, जिसका प्रीमियर 6 जून को हुआ था  वो सीरियल अक्टूबर के महीने में ख़त्म हो सकता है. जब अविनाश मिश्रा से इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं करने का फैसला किया. वहीं ‘तितली’ के बारे में बात करें तो इस शो में अविनाश और नेहा के साथ वत्सल सेठ, रिंकू धवन, सचिन पारिख, यश टोंक और विवाना सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैंय

ये भी पढ़ें: Ghoomer seventh Day Assortment: बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही अभिषेक-सैयामी की फिल्म! 7वें दिन सिर्फ इतना कलेक्शन करेगी ‘घूमर’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *