Namik Paul Unknown Details: 19 सितंबर 1987 के दिन उत्तराखंड के देहरादून में नमिक पॉल टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक जमाने में नमिक बतौर जर्नलिस्ट काम करते थे, लेकिन एक दिन उन्होंने अपने दिल की आवाज सुनी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको नमिक पॉल की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

जर्नलिज्म छोड़कर बने एक्टर

जर्नलिज्म छोड़कर बने एक्टरमसूरी के वुडस्टॉक स्कूल से स्कूलिंग करने वाले नमिक पॉल ने ओरेगॉन स्थित लेविस एंड क्लार्क कॉलेज से ग्रैजुएशन किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एनडीटीवी 24×7 में बतौर जर्नलिस्ट की थी. हालांकि, जर्नलिज्म के बेतरतीब शेड्यूल से परेशान होकर उन्होंने जर्नलिज्म को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और अपने पैशन की तरफ कदम बढ़ा दिए. कहा जाता है कि बतौर जर्नलिस्ट काम करते-करते नमिक को दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया था.

टीवी की दुनिया में यूं रखा था कदम

नमिक पॉल ने साल 2015 के दौरान टीवी सीरियल कुबुल है से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. इस सीरियल में उन्होंने एहसान का किरदार निभाया था. इसके बाद वह साल 2016 के दौरान सीरियल एक दूजे के लिए में नजर आए, जो उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. बता दें कि नमिक अब तक बेफिकरे बेल्जियम के, ऐ जिंदगी, एक दीवाना था, कवच… महा शिवरात्रि, कसौटी जिंदगी की और लग जा गले आदि सीरियल्स में अपना दमखम दिखा चुके हैं. 

अपने नाम किया यह अवॉर्ड

गौर करने वाली बात यह है कि नमिक पॉल ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने वेब सीरीज द ट्रिप में काम किया है. नमिक अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं. उन्होंने लॉयन्स गोल्ड अवॉर्ड्स का बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल का अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा वह एशियन व्यूअर्स टेलीविजन अवॉर्ड्स में मेल एक्टर ऑफ द ईयर कैटिगरी, गोल्ड अवॉर्ड्स में डेब्यू इन ए लीड रोल (मेल) कैटिगरी और गोल्ड अवॉर्ड्स में ही बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी कैटिगरी में नॉमिनेट हो चुके हैं. 

दोस्त क्यों कहते हैं सेल्फी स्टिक?

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नमिक को उनके दोस्त सेल्फी स्टिक कहकर बुलाते हैं. दरअसल, नमिक की हाइट छह फीट चार इंच है और वह फिटनेस फ्रीक हैं. नमिक वर्कआउट कभी मिस नहीं करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह स्कूल के दिनों में भी वर्कआउट करते थे. नमिक जब सीरियल एक दूजे के वास्ते में काम कर रहे थे, उस दौरान उनकी दोस्ती को-स्टार निकिता दत्ता से हो गई. मजाक-मस्ती के दौर में निकिता अक्सर नमिक को सेल्फी स्टिक कहकर बुलाती थीं.

Parineeti-Raghav Marriage ceremony: मुंबई में सजा Parineeti का घर तो दिल्ली में रोशन हुआ Raghav का बंगला, कपल की मेहंदी से लेकर चूड़ा और शादी की रस्में कब और कहां होगी? यहां जानिए



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *