India’s Greatest Dancer 3: इंडियाज बेस्ट डांसर 3 का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग रहा. इस बार रोमांस स्पेशल थीम पर कंटेस्टेंट अपने कोरियोग्राफरों के साथ अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉरमेंस के जरिये प्यार का मैजिकल ताना-बाना बुनते नजर आए. वहीं चार्मिंग मर्ज़ी पेस्टनजी गेस्ट जज के रूप में शामिल हुए  जबकि सिंगर शिल्पा राव ट्रेंडिंग सॉन्ग “कावला” को प्रमोट करती नजर आई. इन सबके बीच होस्ट जय भानुशाली मंच पर माही विज के साथ अपनी लव स्टोरी याद किया.

जय भानुशाली ने अपनी लव स्टोरी की बयां
एपिसोड के मेन हाइलाइट्स में से एक कंटेस्टें शिवांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे का दिल छू लेने वाला परफॉरमेंस रहा जिसमें आइकॉनिक सॉन्ग “उड़जा काले कवन” के जरिये प्यार की भावना को खूबसूरती से बयां की गई थी, जिससे हर कोई हैरान हो जाएगा. शिवांशु की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल धड़का दिया, सभी को उनके पहले रोमांस की याद दिला दी. इस दौरान शो के होस्ट जय भानुशाली ने भी अपनी प्यारी पत्नी माही विज के साथ अपनी लव स्टोरी का का खुलासा किया.

माही ने बदल दी जय की जिंदगी
जय ने बताया, “मैं माही से तब मिला जब मैं क्लब में गया था और मेरे लिए यह जानने के लिए 3 महीने काफी थे कि माही ही वह लड़की है जिससे मैं शादी करना चाहता हूं.” वह मेरी पहली गर्लफ्रेंड थी. मेरा एक सिद्धांत था कि मैं तब रिश्ते में बंधूंगा जब मुझे सच में लगेगा कि वह वह लड़की है जिससे मैं शादी करना चाहता हूं और अपना बाकी जीवन उसके साथ बिताना चाहता हूं. तीन महीने के भीतर, मैंने फैसला किया कि हम एक रिश्ते में बंधेंगे. 31 दिसंबर 2009 को, मैंने उसे प्रपोज किया और 2010 में हमने शादी कर ली. मैंने सभी को इनवाइट किया, लेकिन कोई नहीं आया क्योंकि सभी ने सोचा कि मैं कैसानोवा हूं. लेकिन, जब सही इंसान सामने हो तुम, बाकी सब चीजों को एक तरफ रख देते हो. माही ने मेरी जिंदगी बदल दी है. तारा के बाद, वह मेरे जीने की वजह है.”

जय किसके लिए जान दे सकते हैं?
इमोशनल होते हुए जय ने आगे कहा, “फिल्मों में, हम अक्सर हीरोज को अपनों के लिए अपनी जान देते हुए देखते हैं और जब तक मैं तारा से नहीं मिला  तब तक मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. वह वो है जिसके लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं. माही के सामने मैंने कभी अपना यह साइड नहीं दिखाया और मैंने ऐसा कभी करना भी नहीं चाहा.” वहीं  जय के प्यार और कमिटमेंट के खूबसूरत एक्सप्रेशन से इम्प्रेस होकर सोनाली बेंद्रे उन्हें जोर से गले लगा लेती हैं.

ये भी पढ़ें:-Kartik Aaryan On Satyaprem Ki Katha: ‘मुझे लोगों को हंसाने से ज्यादा रुलाना पसंद है’, जानिए क्यों कार्तिक आर्यन ने कही ये बात

 



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *