Anupamaa Written Replace: टीवी शो अनुपमा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. शो में इन दिनों काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा शाह और कपाड़िया फैमिली के बीच फंस गई हैं. एक तरफ छोटी अनु की तबियत बहुत खराब है. वहीं दूसरी तरफ बा और बापूजी भी कंडीशन भी ठीक नहीं है. दोनों घरों को संभालते हुए अनुपमा पूरी तरह टूट गई है.

बा और बापूजी की हालत खराब

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बा और बापूजी जमीन पर गिर जााते हैं. दोनों की हालत बहुत खराब हो जाती है. जैसे-तैसे बापूजी अनुपमा से मदद मांगते हैंं. फिर अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है और बा और बापूजी को जमीन पर गिरा देख अनुपमा शॉक्ड हो जाती है. अनुपमा के हाथ कांपने लगते हैं और वो रोने लगती हैं. फिर वो बा और बापूजी को उठाती है और बेड पर लिटाती है. बा और बापूजी की खराब हालत अनुपमा से देखी नहीं जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अनुपमा को छोटी अनु की भी चिंता सता रही है.

वहीं कपाड़िया हाउस में मालती देवी अनुपमा के खिलाफ अनुज के कान भरने की कोशिश करती है. हालांकि, वो इसमें कामयाब नहीं होती है. बर्खा मालती देवी को समझाती है कि वो ऐसा न करें क्योंकि अनुज, अनुपमा के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता है. मालती देवी कहती है- मेरा बेटा अनुपमा के बच्चों के लिए पलकें बिछाए रहता है और अनुपमा है कि उसके पास छोटी अनु के लिए जरा सा भी वक्त नहीं है. मालती देवी और बर्खा की बातें पाखी सुन लेती है. पाखी मालती देवी से कहती है कि कौन बोल रहा है जो खुद अपने बच्चे को अनाथ आश्रम में छोड़कर चली गई थी. पाखी और मालती देवी के बीच में काफी बहस होती है. 

 

ये भी पढ़ें- Koffee with Karan 8: शादी के बाद Kiara को इन तीन नाम से बुलाते हैं Sidharth Malhotra, एक्टर ने खुद किया खुलासा



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *