Mahesh Bhatt Wrestle Days: बिग बॉस ओटीटी का फैमिली वीक बेहद खास रहा. घर के अंदर डायरेक्टर महेश भट्ट ने एंट्री ली और खास पल बिताए. उन्होंने सभी घरवालों से बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया. स्ट्रगल के दिनों में कैसे मैनेज किया इसके बारे में भी बातें बताईं.

महेश भट्ट ने बताए कैसे थे स्ट्रगल के दिन

महेश भट्ट ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी फिल्मों को सक्सेस नहीं मिल रही थीं. उस वक्त पूजा भट्ट ने उन्हें सपोर्ट किया था. पूजा भट्ट ने आगे बढ़कर सबकुछ संभाला. उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने की शुरुआत की. और बहुत सारे विज्ञापन के लिए ऑडिशन दिए. मेरे स्ट्रगल के दिनों में पूजा की मॉडलिंग करियर में कोशिश और सक्सेस ने घर चलाने में बहुत अहम रोल प्ले किया.

पहले प्रोजेक्ट से पूजा को मिले थे 3 हजार रुपये

महेश ने कहा, ‘पूजा की मां उन्हें लेकर गईं और ट्राय किया कि क्या छोटी बच्ची को मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिल सकता है. और उसे पहले विज्ञापन मिला. ये एक साबुन का एड था. और पूजा को 3000 रुपये मिले थे. और अखबार के विज्ञापन के लिए 300 रुपये. बचपन में इसने हमारा घर चलाया जब मेरे पास कुछ नहीं था.’

इसके अलावा महेश ने बताया कि पूजा भट्ट का जब जन्म हुआ था तब उनके पास पैसे नहीं थे. वो  23 साल के थे. उन्हें ये चिंता थी कि वो हॉस्पिटल का बिल कैसे भरेंगे.

बता दें कि पूजा भट्ट बिग बॉस के घर में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. उन्हें सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पूजा ने घर के अंदर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की.

 

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: काव्या के पेट में वनराज नहीं किसी और का है बच्चा, जानकर गुस्से से तिलमिलाई अनुपमा, बोलीं- पहले मेरा घर तोड़ा अब…



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *