Anup Soni Love Life: शो बालिका वधू में आनंदी के बापू बनकर अनूप सोनी ने फैंस के दिल में बड़ा सम्मान पाया. शो क्राइम पेट्रोल में भी अनूप सोनी खूब जमें. एक्टर प्रोफेशनल लेवल में अपने करियर में शानदार काम कर रहे थे. लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी कुछ देखा है. इस दौरान उन्होंने अपनी पहली पत्नी को धोखा भी दिया था.

ऐसे हुई थी पहली पत्नी से मुलाकात
अनूप सोनी की पहली पत्नी का नाम ऋतु सोनी है . एक्टर की ऋतु से मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी. उस वक्त ऋतु पुणे से द इंपीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ सेंबियोसेस से ग्रेजुएट हुई थीं. दोनों की जब पहली मुलाकात हुई, ऋतु और अनूप के बीच इंस्टेंट कनेक्शन बन गया. दोनों की अच्छी दोस्ती  प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी भी कर ली. 1999 में अनूप और ऋतु ने शादी की.शादी के कुछ साल बाद अनूप और ऋतु को बेटी हुई. दूसरी बेटी मायरा साल 2008 में हुईं.

जब वाइफ पर चीट कर रहे थे अनूप सोनू
सब कुछ सही चल रहा था कि तभी कुछ वक्त बाद ऋतु को कुछ अजीब महसूस होने लगा. उन्हें अपने पति अनूप के बिहेवियर में कुछ बदलाव नजर आने लगे. उन्हें लगने लगा कि अनूप का किसी के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा है. उनके ये डाउट्स अब उनके लिए खतरे की घंटी साबित हो रहे थे. ऐसे में एक दिन अनूप ने खुद ही ऋतु के सामने कन्फेस कर लिया कि वह किसी और से प्यार करते हैं. ये और कोई नहीं बल्कि एक्टर राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर थीं.


अनूप सोनी ने ऋतु से फेर लिया था मुंह!
उस वक्त ऋतु के लिए ये सुनना काफी शॉकिंग था. ऋतु के लिए ये और भी आघात भरा था जब उन्होंने अनूप के मुंह से सुना कि वे अब अपनी बेटियों की जिम्मेदारी और नहीं लेना चाहते.इसके बाद अनूप ने अपना घर छोड़ दिया और सेपरेट रहने लगे. ऋतु को सबूत के तौर पर अनूप के फोन बिल्स भी मिले थे जिसमें ज्यादातक कॉलिंग जूही बब्बर के नंबर पर की गई थीं. इसके बाद दोनों अलग हो गए. बॉलीवुड शादी के मुताबिक-अनूप सोनी की पहली पत्नी ने कहा था,’हाँ, मेरे साथ अन्याय हुआ. जूही के साथ मेरे पति की नजदीकियों ने मेरी जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर दी थीं. लेकिन अगर नसीब में यही लिखा है तो मैं अनूप और जूही को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मैं अपनी बेटियों के साथ डिग्निटी के साथ जीना चाहती हूं.इसी पर ध्यान दूंगी.’

ये भी पढ़ें : ‘मेरा बॉयफ्रेंड भाग गया’, जब Mrunal Thakur का हुआ था ब्रेकअप, सीता रामम एक्ट्रेस ने बताई थी सच्चाई

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *