Charu Asopa Vlog Video: एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों दंगल टीवी के शो कैसा ये रिश्ता अनजाना सा में नजर आ रही हैं. इस शो में चारु ग्रे कैरेक्टर में हैं. उनके शो को फैंस प्यार दे रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक व्लॉग वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस अपने शो के लिए शूट करत नजर आ रही हैं और इसी दौरान उन्हें चोट भी लग जाती है. 

घबराइए नहीं, ये चोट उन्हें रियल में नहीं लगी है. दरअसल, शो के एक सीक्वेंस में उनके सिर पर लोटा फेंक कर मारा जाता है. जिसके बाद उनके सिर पर चोट लगती है. और इसके बाद चारु सिर पर पकड़कर चिल्लाने लगती हैं. चारु ने अपने व्लॉग का नाम दिया है- लोटा सिर पर दे मारा. 

चारु ने ली ऑटो राइड
आगे के व्लॉग में दिखाया जाता है कि चारु रात को 2 बजे ऑटो लेकर घर जाती हैं. उनके साथ दो को-एक्ट्रेस भी होती हैं. चारु व्लॉग में बताती हैं कि उनके ऑटो वाले भैया को रास्ता भी नहीं पता है. हम उन्हें रास्ते बता रहे हैं. अब बस दो घंटे के लिए घर जाना है और फिर वापस सेट पर ही आना है.

चारु की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. उन्हें इस शादी से एक बेटी जियाना भी है. उनकी शादी काफी खबरों में रही. हालांकि, कुछ समय बाद से ही उनके बीच अनबन की खबरें आने लगीं. दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. हालांकि, इसी साल जून में तलाक हुआ है. उनकी बेटी चारु के साथ रहती है. राजीव भी कभी-कभी अपनी बेटी के साथ समय बिताते नजर आते हैं. इन दिनों चारु की मां मुंबई आई हुई हैं और वो जियाना का ख्याल रख रही हैं.

 

 

ये भी पढ़ें- OMG 2 और Gadar 2 के क्लैश पर पंकज त्रिपाठी ने किया रिएक्ट, बोले-एक्टिंग मेरा काम है और फिल्म…



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *