Gauahar Khan Sun shades Stolen: गौहर खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बेहद फेमस नाम हैं. एक पॉपुलर टेलीविजन स्टार होने से लेकर कुछ सफल फिल्मों में एक्टिंग करने तक, गौहर ने शोबिज की दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. इन सालों में एक्ट्रेस कई फिल्मों, वेब शो, म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रहीं. इसके साथ ही गौहर खान को अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में गौहर जब दुबई से मुंबई लौटीं तो इस दौरान उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर कीहै.
गौहर के सनग्लासेस फ्लाइट में हुए चोरी
गौहर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में बताया कि फ्लाइट में उनके सनग्लासेस चोरी हो गए. उन्होंनेएयरलाइंस से इस मामले पर गौर करने की भी रिक्वेस्ट की. एयरलाइंस को टैग करते हुए, बिग बॉस 7 की विनर ने लिखा, “अरे, मेरा धूप का चश्मा कल दुबई से मुंबई की आपकी उड़ान ek508 पर चोरी हो गया था, जब मैं उतरी तो यह फ्लाइट में ही रह गया था और मैंने फौरन इंडियन ग्राउंड स्टाफ को इंफॉर्म किया.
उन्होंने कहा कि मेरी सीट की पॉकेट पर 9j का एक पेयर मिला लेकिन मुझे हैरानी हुई कि मेरे पास जो पैकेट लाया गया था उसमें कोई और पेयर था जो मेरा नहीं था. मैंने आपके हेल्प नंबर पर कई बार कॉल किया और सबूत के साथ ईमेल भेजा, कोई जवाब नहीं… प्लीज चोर का पता लगाएं क्यूंकि आपकी रेप्यूटेड एयरलाइन में कैमरे लगे हैं जो सर्विसेस के लिए भारी रकम वसूलती है.”
Hey @emirates , my sun shades was stolen yesterday on ur flight ek508 from Dubai to mumbai , it was left behind on the plane once I disembarked n I knowledgeable the Indian floor employees instantly, they mentioned they discovered a pair on my seat pocket of 9j however to my shock the packet…
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 21, 2023
गौहर खान पर्सनल लाइफ
गौहर खान को सोशल मीडिया सेंसेशन ज़ैद दरबार से प्यार हो गया था और उन्होंने दिसंबर 2020 में COVID-19 महामारी के दौरान शादी कर ली थी. लगभग 2 साल बाद, जोड़े ने दिसंबर 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. 30 अप्रैल को, गौहर और ज़ैद ने मुंबई में एक ग्रैंड बेबी शावर सेरेमनी भी होस्ट की थी. 10 मई को कपल ने अपने बेटे जेहान का वेलकम किया था. तब से ये जोड़ा अपने नन्हे प्रिंस के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहा है.
गौहर खान प्रोफेशनल लाइफ
गौहर खान लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने ‘इशकज़ादे’, ‘बेगम जान’ और कई अन्य फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. उन्होंने टीवी पर ‘झलक दिखला जा 3’, ‘बिग बॉस 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया. एक्ट्रेस हिट विवादास्पद शो बिग बॉस 7 की विनर रही थीं.