Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त कहानी में नया मोड़ आया है. सत्या और सई शादी के लिए तैयार हैं. वहीं सावी को जब पता चला कि उसकी आई बाबा (विराट) से शादी नहीं कर रही है तो सावी ने भी सई को अपोज किया. अब ऐसे में सई के लिए राह और मुश्किल होने वाली है. सई इधर खुद को कन्वेंस करने की कोशिशें करती दिखेगी कि उसे सत्या से ही शादी करनी होगी, नहीं तो वीनू बाड़ा का घर टूट जाएगा.
सई दे रही कुर्बानी!
सई विराट को चाहती है, पर वह किसी भी कीमत पर वीनू और पाखी के साथ गलत नहीं करना चाहती. ऐसे में सई ने सत्या के साथ अपना माइंड सेट कर के शादी की बात आगे बढ़ाई है. अब आने वाले एपिसोड में विराट नए झमेले के साथ शादी रोकने पहुंच सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सई और विराट कानूनी पेपरों पर अभी भी पति पत्नी हैं. ऐसे में विराटअब कानूनी दाव पेंच करता नजर आएगा.
लेकिन सत्या तो मंडप तक बारात लेकर पहुंच चुका है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर की जा रही है जिसमें पंडित जी मंतर पढ़ते दिख रहे हैं, यानी आने वाले एपिसोड में बात फेरों तक पहुंच जाएगी. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
OMG!!!!! It is occurring.
Cannot beleive it.
Hamare #SaiYaKiShaadi #HarshadArora #AyeshaSingh #Saiya #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/LYf5zA9fWU
— Harshadarora_admirer (Fan account) (@Harshadfangirl) April 27, 2023
बता दें, शो में अब तक दिखाया गया था कि सई विराट से छिपती फिर रही थी. वह विराट से इतना दूर चली जाना चाहती थी कि वह उसे ढूंढ न पाए. लेकिन विराट भी सच्चे आशिक की तरह उसे खोज निकालता है. नहीं तो डॉ सत्या ने तो सई के लिए मुंबई में एक अच्छी खासी नौकरी ढूंढ ली थी. सई शहर से दूर जाने की तैयारी में थी, लेकिन तभी विराट ने बीच में आकर सई को रोक लिया.
ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: अभिनव से दूर जा रहा है अबीर? अब अक्षरा ने अभिमन्यु से छुटकारा पाने के लिए की ये प्लानिंग!