Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: गुम है शो पर सई की सास ने पहले ही उसे कह दिया था कि इस बार सई वट सावित्री का व्रत रखेगी. ऐसे में वह दिन पास आ गया है. इसी के साथ ही सई के लिए कन्फ्यूजन भी पैदा हो गई है, क्योंकि इस खास अवसर पर विराट के घर से सई के लिए साड़ी आई है. अब क्या सई सत्या की मां अंबा के दिए कपड़े पहनेगी या फिर विराट की दी साड़ी पहनेगी. जवाब आसान लगता है, लेकिन सई के लिए ये चुनाव काफी मुश्किल है. 

विराट के घर से सई के लिए गई साड़ी

दरअसल, च्वहाण परिवार की बहू पत्रलेखा तो गायब है, लेकिन काकू ने उसके लिए इस खास मौके पर पहले एक साड़ी ऑर्डर कराई थी. पर अब पहनने वाली ही नहीं है तो साड़ी का क्या होगा? बस यही डिसकशन विराट के सामने चल रहा था. ऐसे में वीनू उदास हो जाता है और अपने बाबा के सामने कहता है कि मम्मा की साड़ी आ गई पर मम्मा नहीं आई. तभी वीनू की ताई उसे आइडिया देती है कि ये साड़ी उसकी मम्मा जरूर पहनेगी. 

ऐसे में वीनू विराट से जिद करने लगता है कि वह ये साड़ी लेकर सत्या अंकल के घर जाएगा. अब ऐसे में विराट मजबूर है, क्योंकि वो अपने बेटे का दिल नहीं दुखाना चाहता. वहीं वीनू ने सई को अपनी मां के तौर पर भी तो अडॉप्ट किया है ना.

फर्ज या फिर प्यार किसे चुनेगी सई?

अब आने वाले एपिसोड में जब साड़ी सई तक पहुंचेगी, तो सई का क्या रिएक्शन होगा? ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा. आने वाले एपिसोड में सई काफी कन्फ्यूज होगी, क्योंकि ससुराल के रीचुअल्स तो उसे करने ही हैं, लेकिन विराट की तरफ से आई साड़ी उसे इमोशनल कर सकती है, बस इसी बारे में वह सोचती दिखेगी. ऐसे में वह खुद से सवाल करेगी कि वह किसे चुने? अब सई फर्ज को चुनेगी या प्यार को. सई के लिए फर्ज है सत्या और उसका परिवार, वहीं विराट उसका प्यार है. ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा कि सई किसे चुनती है. 

ये भी पढ़ें : Shehnaaz Gill ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बात, ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्ट्रेस बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री हर किसी के लिए नहीं!



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *