‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई की जिंदगी में आएगा ये एक्टर, विराट का होगा पत्ता साफ!

Byadmin

Mar 14, 2023 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Forged: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप 5 में रहता है. कहानी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं, जो ऑडियंस को शो से जोड़े रखते हैं. ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), आयशा सिंह (Ayesha Singh) और नील भट्ट (Neil Bhatt) स्टारर शो में इन दिनों विराट और सई के बीच की नजदीकियां दिखाई जा रही हैं. अब शो में एक और ट्विस्ट आने वाला है और इस ट्विस्ट से शायद सई की जिंदगी से हमेशा के लिए विराट का पत्ता साफ हो जाएगा.

सई की जिंदगी में होगी नए किरदार की एंट्री
खबर है कि ‘गुम है’ में सई की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होने जा रही है. ये नया शख्स टीवी के फेमस एक्टर हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) होंगे. हर्षद के आने से विराट का सई की जिंदगी से पत्ता कट जाएगा. कहानी में अब एक नया मोड़ आएगा, जिसमें सई और हर्षद की जोड़ी दिखाई जाएगी. काफी समय से शो में नए स्टार कास्ट के आने की चर्चाएं हो रही थीं. कहा जा रहा था कि ‘कुंडली भाग्य’ के पुराने करण लूथरा उर्फ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को सई के अपॉजिट कास्ट किया जाएगा, लेकिन अब हर्षद का नाम कंफर्म हो गया है.


‘गुम है’ में अपने किरदार पर बोले हर्षद

‘गुम है’ में हर्षद अरोड़ा सत्या अधिकारी का किरदार निभाएंगे. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए हर्षद ने कहा, “सत्या का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं. यह मेरे द्वारा पहले निभाए गए किरदारों से बहुत अलग, अनकन्वेंशनल और अनोखा है. मुझे उम्मीद है कि इसे भी दर्शकों से उतना ही प्यार और सराहना मिलेगी, जितनी कि शो और बाकी किरदारों को दर्शकों से मिल रही है.”

बता दें कि, हर्षद अरोड़ा ‘गुम है’ से पहले ‘बेइंतहा’, ‘दहलीज’, ‘थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी’, ‘कैरी ऑन आलिया’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- फैंस की तमन्ना हुई पूरी!!! Ankit Gupta और Priyanka Chahar Choudhary बने दूल्हा-दुल्हन, वेडिंग वीडियो देख खुशी से झूमे लोग





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *