Ghum Hai Kisiskey Pyaar Meiin Savi And Ishaan : गुम है किसी के प्यार में सवि और ईशान के संजोग मिलने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स ने शो को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी अब सवि और ईशान का किस्मत कनेक्शन होगा.

सवि और ईशान का होगा किस्मत कनेक्शन
शो में दिखाया गया था कि सवि अपनी शादी छोड़ कर घर से भाग आती है. इस सिचुएशन में उसकी ईशा मैम और उसकी छोटी आजी साथ देती हैं. सवि पढ़ लिख कर आईएएस अफरस बनने का सपना देखे हुए है. इसी सपने के लिए वह रात दिन लगी हुई है.

कॉलेज में एडमिशन के लिए अब सवि की भाग दौड़ शुरू होने वाली है. सवि अब एक दम अकेली है, पैसों का अभाव है, सिर पर छत नहीं है. ऐसे में कॉलेज  की फीस कहां से भरेगी, एडमिशन कैसे होगा? इसी बात की चिंता उसे सदा रही है. ऐसे में उसे ईशान का ख्याल आएगा.

ईशान पर नहीं ईशा का बस
ईशा वैसे तो सवि का ख्याल रखने के लिए है. लेकिन मां होते हुए भी ईशा का ईशान पर बस नहीं चलता है. ऐसे में वह सवि को ईशान से कॉलेज एडमिशन को लेकर बात करने के लिए कहेगी. अब ईशान वैसे ही ईशा यानी अपनी मॉम से चिढ़ता है. और सवि ने तो वैसे ही एक वक्त में ईशान की नाक में दम कर दिया था. फिलहाल ईशान काफी ट्रॉमटाइज्ड है. सालों पुराना प्यार उसे छोड़ कर गया है, ऐसे में उनकी लाइफ में अब सवि की एंट्री होगी. सवि एक चैलेंज के तौर पर ईशान की लाइफ में एंट्री लेगी और कब उसकी हमसफर बन जाएगी ये सिचुएशन झट से आ जाएगी. 

जल्दी मिलेगी खुशखबरी!

मेकर्स ने इस बीच फैंस को शो से जुड़ा बड़ा हिंट दे डाला है. शो से नया प्रोमो सामने आया जिसमें कपास का बीच दोनों के कंधे पर गिरता दिखा. वहीं ईशान को कॉलेज का पीयून ये बताता दिखा कि इस कपास के बीच का कंधे पर गिरने का क्या मतलब होता है. कहा जाता है कि मान्यता है कि जिसके कंधे पर ये कपास का बीज गिरता है उसकी शादी जल्दी हो जाती है. अब इधर ईशान के कंधे पर ये गिरता है, उधर सवि के कंधे पर ये बीच आ बैठता है. समझे बंधू! यानी जल्दी ही ईशान और सवि की शादी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Barsatein: बनने से पहले बिगड़ेगी रेयांश की लवस्टोरी? अराधना की मां की वजह से आने वाला है शो में बड़ा ट्विस्ट



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *