Khatron Ke Khiladi 13: एक्शन पैक्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 फैंस की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर जगह बनाए हुए है. शो में सभी कंटेस्टेंट जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं. हालांकि, कुछ कंटेस्टेंट की रोहित शेट्टी संग बहस भी होते नजर आई. डायरेक्टर कंटेस्टेंट को डांटते दिखे.

पहले नायरा बनर्जी को रोहित शेट्टी के साथ बहस करते हुए देखा गया था. जिस रोहित शेट्टी ने उन्हें क्लियर कर दिया था कि टास्क पर फोकस करिए वर्ना खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें घर जाना पड़ सकता है. 
 
अब बीते एपिसोड में दिखाया गया कि रोहित शेट्टी ने सौंदस मौकफीर को डांट लगा दी.

एपिसोड में दिखाया गया कि शीजान खान, अर्चना गौतम अंजुम फेक, ऐश्वर्या शर्मा, अजित तनेजा और सौंदस मौकफीर को कोड रेड में भेजा गया. इन सभी के पास फीयर फंदा था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो पार्टनर चेंज करना चाहते हैं तो सौंदस मौकफीर ने अर्जित को नया पार्टनर चुना. 

टास्क शुरू हुआ तो अर्चना और शीजान ने 10 मिनट में पजल को सॉल्व किया. दोनों टास्क पूरा नहीं कर पाए. फिर अंजुम और ऐश्वर्या ने टास्क किया और वो भी टास्क फिनिश नहीं कर पाईं.
 
फिर जब अर्जित और सौंदस टास्क करने गए तो सौंदस अर्जित के साथ प्रॉपर कम्यूनिकेट नहीं कर पा रही थीं. और इसी कारण को अर्जित पानी के अंदर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. रोहित उन्हें लगातार समझा रहे थे कि कैसे टास्क करना है. मगर सौंदस जब ठीक से कर नहीं पाई तो रोहित शेट्टी ने सौंदस को डांट लगाई.

इसके बाद अर्जित सौंदस को कुछ समय रुकने के लिए कहते हैं लेकिन सौंदस टास्क करती रहती हैं. जिसकी वजह से अर्जित को सांस लेने में दिक्कत होती है. वहीं सौंदस बहुत कंफ्यूज नजर आईं.

रोहित शेट्टी कहते हैं, ‘तुम क्या कर रही हो? अर्जित के साथ कोऑर्जिनेट करो. उसे दिक्कत हो रही है.’ फिर सौंदस अर्जित और रोहित से कंफ्यूजन के लिए माफी मांगती हैं.

ये भी पढ़ें- डेब्यू फिल्म रही थी फ्लॉप, फिर इस क्रिकेटर पर बनी फिल्म से चमकी किस्मत,Kiara Advani ऐसे बनीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *