Mohit Malik New Automotive: यूं तो मोहित मलिक (Mohit Malik) और उनकी पत्नी अदिति मलिक (Addite Malik) दोनों ही टीवी के जाने-माने एक्टर्स हैं, लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा ये दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां का हिस्सा रहते हैं. मोहित सोशल मीडिया पर अदिति और अपने बेटे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिससे वे खूब लाइमलाइट बटोरते हैं.
ये दोनों एक बार फिर से चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार वजह इनकी कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं है बल्कि अदिति की तरफ से मोहित को मिला गिफ्ट है. अदिति ने अपने पति को एक मंहगी कार गिफ्ट की है.
अदिति ने गिफ्ट की है ये कार
‘खतरों के खिलाफी 12’ फेम मोहित को अदिति की तरफ से गिफ्ट में एक कार मिली है, इसकी जानकारी मोहित ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया. उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें वो और अदिति दोनों अपने नए कार के सामने नजर आ रहे हैं. बता दें, ये कार बीएमडब्ल्यू 630 आई है, जो एक बेहद ही लग्जरी कार है.
Information Reels
अगर बात इस कार की कीमत की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन मार्केट्स में इसकी कीमत लगभग 69.90 लाख रुपये है. पत्नी की तरफ से इतनी मंहगी गिफ्ट मिलने पर मोहित ने अपने इस पोस्ट के जरिए अदिति का शुक्रिया भी अदा किया और लिखा, ‘अब एक लॉन्ग ड्राइव तो बनती है.’
इस वजह से थे चर्चा में
गौरतलब है कि मोहित और अदिति टीवी के दुनिया के बेस्ट कपल में शुमार हैं. दोनों की शादी को 12 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. इन दोनों ने दिसंबर 2010 में शादी की थी. ये दोनों अपनी जबरदस्त केमेस्ट्री से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पंसद आती है. ये दोनों एक बेटे के माता-पिता भी हैं. वहीं कुछ समय पहले दोनों एक बार फिर से पैरेंट्स बनने को लेकर चर्चाओं में थे. ऐसी खबरें चल रही थीं कि अदिति फिर से प्रेग्नेंट हैं, हालांकि इन खबरों को बाद में मोहित ने गलत बताया था.
यह भी पढ़ें-