Vivian Dsena Secretly Married: टीवी के फेमस एक्टर विवियन डीसेना के दूसरी शादी होने की खबर सामने आ रही हैं. ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास’ की जैसे शोज में काम कर चुके विवयन अब अनमैरिड नहीं हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नूरन एली के साथ गुपचुप दूसरी शादी रचाई थी. दोनों एक साल से भी ज्यादा समय से साथ रहे हैं. 

पत्नी से तलाक के दो साल बाद ही बसाया घर
बता दें कि, विवियन डीसेना ने 18 दिसंबर 2021 में ही पहली पत्नी वाहबीज़ डोरबजी से तलाक लिया था. दोनों शादी के करीब 4 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थे. वाहबीज़ से तलाक के दो साल के बाद ही एक्टर ने दूसरी शादी रचा ली है. खबर है कि एक्टर दूसरी पत्नी के साथ गुपचुप मुंबई के लोखंडवाला में एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं. 

मिस्र की रहने वाली हैं विवियन की दूसरी वाइफ
रिपोर्ट में बताया गया है कि, विवियन ने मिस्र की रहने वाली नूरन एली के साथ घर बसाया है. एक्टर ने मुस्लिम लाइफ पार्टनर के धर्म को पूरी सम्मान दिया है. हालांकि, वह अपनी शादी और इस रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी की घोषणा करने से इनकार कर दिया था. एक्टर के करीबी ने मीडिया को बताया कि, “दोनों एक साल से भी ज्यादा समय से एक साथ रह रहे हैं. विवियन डेटिंग में भरोसा नहीं करते वो शादी के बिना साथ नहीं रह सकते थे इसलिए उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की है.”


दूसरी शादी को सीक्रेट ही रखेंगे विवियन
हालांकि, एक्टर ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, साल 2022 में शक्ति एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी दूसरी शादी को सीक्रेट ही रखेंगे क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि शादी करना एक निजी मामला है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए. सोशल मीडिया पर इसके बारे में कोई अनाउंटमेंट नहीं दूंगा.”

यह भी पढ़ें- ‘क्योंकि सास भी…’ एक्ट्रेस प्राची शाह ने बताए Television स्टार होने के नुकसान, फिल्मों को लेकर कह दी ऐसी बात





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *