Comedy King Kapil Sharma: सोशल मीडिया पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक सवाल को लेकर कन्फ्यूजन में नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में कपिल से एक अधूरा सवाल किया जाता है जिसका उत्तर देने में कपिल काफी हिचकिचाते (मजाकिया) नजर आते हैं. दरअसल, एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म Zwigato के प्रमोशन के लिए एक्टर जगह जगह जा रहा है. ऐसे में उनके इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
क्या सवाल पूछा गया कपिल से?
इस वीडियो में उनसे पूछा जा रहा है कि ‘आपको कौन ज्यादा पसंद है?’ kEM बात ये है कि सवाल पूरा भी नहीं होता और कपिल सवाल समझ भी जाते हैं और मजाकिया जवाब देते हैं- ‘मेरे को पता है, आपने तो शादी की नहीं खुद दूसरों का घर तुड़वाने में लगे हो आप. मेरे को सब पता है कि आप क्या पूछने वाले हो.’ इसी वीडियो में एक अन्य और सवाल किया जाता है- ‘कौन सा शहर ज्यादा पसंद है, बताइए कौन से ऑप्शन दूंगा मैं?’ इस पर कपिल कहते हैं- ‘एक तो जहां मेरा जन्म हुआ और दूसरा जहां मैं काम कर रहा हूं. है ना, पर मैं आपको तीसरी ऑप्शन देता हूं.’
नए अन्दाज़ में @KapilSharmaK9, एकदम बाबा की तरह मन की बात पढ़ी @SansaniABP के #ShrivardhanTrivedi ने जब उनको शो का एंकर बनाया तो अपने असली रंग में आए कपिल#PressConference
आज शाम, 8 PM#KapilSharma की नई फ़िल्म #Zwigato 17 मार्च को होगी रिलीज़
निर्देशक: @NanditaDas pic.twitter.com/ZhP7SMdHOj
— Dibang (@dibang) March 11, 2023
कपिल शर्मा ने अंग्रेजों को बताया आम खाने का सही तरीका
इसके अलावा एक और वीडियो कपिल ने अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वह ‘आम’ खाने के खास तरीके का वर्णन करते दिख रहे हैं. कपिल से पूछा गया कि- ‘योरोप में आप अंग्रेजों को बता रहे हैं कि आम कैसे खाया जाता है?’
इस पर कपिल जवाब देते हैं कि अंग्रेज कांटे से आम खाते हैं. हमारे यहां तो बड़े से बर्तन सामने रखेंगे. फिर दोनों हाथों से आम को पकड़ते हैं, पहले उसको नरम करते हैं दोनों हाथों से और आम यूं घूमता है. फिर जो उसको चूसते हैं.