Charu Asopa and Rajeev Sen Delhi Home: हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपने फैंस के साथ एक खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके दिल्ली वाले घर की देखभाल करने वाले उनके केयर टेकर की डेथ हो गई. केयर टेकर सुरेंद्र की मौत से राजीव सेन काफी दुखी हैं. उनके मुताबिक उनका केयर टेकर बहुत भरोसेमंद था जिसे दिल्ली वाले घर की सारी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. राजीव ने ऐसे में अपने करीबी केयर टेकर के लिए इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया.

केयर टेकर के काफी करीब थे राजीव 

राजीव ने ये भी बताया कि उनके केयर टेकर का अपना खुद का घर भी था, बावजूद इसके वह राजीव के घर की देखभाल अपने घर की तरह ही करते थे. उन्होंने ये भी बताया कि सुरेंद्र उनके डॉगी बोजो की भी देखभाल करते थे. तो वहीं उन्हें सुरेंद्र पर इतना विश्वास था कि वह ही उनके बैंक के काम भी किया करता था. बता दें, राजीव सेन और चारू असोपा के केयर टेकर की मौत हार्ट अटैक से हुई. बीती रात दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.


राजीव ने लिखा इमोशनल पोस्ट

राजीव सेन ने अपने केयर  टेकर की मौत की खबर शेयर कर ये इमोशनल पोस्ट लिखा, ‘ये मैं अपने सबसे प्यारे और मेन शख्स सुरेंद्र के लिए लिख रहा हूं. जिन्होंने मेरे दिल्ली वाले घर की बहुत देखभाल की, जैसे वो उन्हीं का घर हो. वह हमारे ज्वैलरी स्टोर में भी काम करते थे. उन्हें वहां काम करते करते 15 साल बीत गए थे. वे मेरे पेट बोजो की भी देखभाल करते थे. वे मेरे बैंक के काम भी करते थे. ऐसा कोई काम नहीं था जब वे उसे समय पर खत्म न करते हों. तुमको कोई भी मेरी जिंदगी से रिप्लेस नहीं कर सकता सुरेंद्र. सुरेंद्र बीती रात चल बसे. उस वक्त वे अपने घर पर थे, उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी डेथ हो गई. दिल से शुक्रिया सुरेंद्र आपने मेरे परिवार और मेरे लिए इतना किया है.मैं मिस करूंगा कि कैसे मैं आपके लिए आपकी फेवरेट चाय बनाया करता था.आपको हमेशा याद करता रहूंगा.आपका परिवार अकेला नहीं है. ओम शांति.’

ये भी पढ़ें:  Zwigato Field Workplace Assortment: दूसरे दिन भी ‘ज्विगाटो’ का बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की फिल्म ने किया इतना बिजनेस





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *