Kaun Banega Crorepati 15: टीवी पर आने वाला क्विज गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ लगातार सुर्खियों में बना रहता है. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट अभी तक लाखों रुपये घर लेकर जा चुके हैं. हाल ही में हॉट सीट पर बैठीं हरियाणा के हिसार की निवासी पिंकी गोयल ने काफी अच्छा गेम खेला. लेकिन 12 लाख के सवाल पर उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. 

पिंकी ने गेम की शुरुआत की बढ़िया

गेम की शुरुआत करते हुए बिग बी ने पिंकी से पहला सवाल एक हजार रुपये के लिए किया- इनमें से कौन सी छवि, रक्षा बंधन के दौरान, पारंपरिक रुप से की जाने वाली गतिविधि को दर्शाती है? फोटो के ऑप्शन में सही जवाब चुनने पर पिंकी एक हजार रुपये जीत जाती हैं. इसके आगे के सवालों का भी पिंकी सही जवाब देती हैं.

केबीसी 15 में 12 लाख के इस सवाल पर पिंकी ने कर दिया गेम क्विट

इसके बाद गेम को बेहतरीन तरीके से खेलते हुए पिंकी के सामने 6, 40, 000 के हजार के लिए बिग बी ने सवाल पूछा- भारत में किस क्षेत्र में दो कूबड़ वाले ऊंट अपने प्राकृतिक आवास में देखे जा सकते हैं? 

A. कच्छ का रण
B. अरुणाचल प्रदेश
C. लक्षद्दीप
D. लद्दाख

इस सवाल को सुनने के बाद पिंकी थोड़ी कन्फ्यूज होने के बाद लाइफलाइन लेती हैं, जिसके बाद ऑडियंस की मदद से वह 6, 40, 000 की रकम अपने नाम कर लेती हैं. बिग भी पिंकी को बोलते हैं कि आपने क्या कमाल का जवाब दिया है. इसके बाद जनता को भी अमिताभ बच्चन ने सुन्दर जवाब देने के लिए धन्यवाद बोला. 

 


आगे गेम को खेलते हुए अमिताभ बच्चन ने 12 लाख का सवाल पिंकी के सामने पेश किया जो था- अपना नाम दिलीप कुमार रखने से पहले, इनमें से कौन सा नाम, युसूफ खान को उनके स्क्रीन नाम के रुप में सुझाए गए विकल्पों में से एक था?

A. अकबर
B. बाबर
C. शाहजहां
D. जहांगीर

इस सवाल को सुनने के बाद पिंकी काफी कन्फ्यूज दिखाई दीं, बिग बी ने भी साफ बोल दिया कि हमें भी इस सवाल का जवाब बिल्कुल नहीं पता है. इसके बाद पिंकी को बिग बी ने बताया कि अगर आप गलत जवाब देती हैं तो आपकी रकम तीन लाख बीस हजार हो जाएगी. पिंकी ने जवाब देने के लिए काफी टाइम लिया. लेकिन इसके बाद पिंकी ने गेम को यहीं पर क्विट करने का फैसला किया. 

क्या आप जानते हैं सही जवाब?

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा आपने 6, 40, 000 की रकम जीत ली है. आगे इस सवाल का जवाब देने के लिए बिग बी ने पिंकी से अनुमान लगाने के लिए कहा तो उन्होंने ऑप्शन C चुना. जो कि गलत जवाब निकला. इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन D यानी जहांगीर. बिग बी ने पिंकी से कहा सही हुआ आपने आगे गेम को नहीं खेला

 

यह भी पढ़ें:  Rishi Sunak से मिले Akshay Kumar और Twinkle Khanna, एक्ट्रेस ने यूके पीएम की तारीफ में कही ये बात





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *