<p><sturdy>KBC 15: </sturdy>बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का हर एक एपिसोड काफी सुर्खियां बटोरता है. हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड भी काफी धमाकेदार रहा है. इस एपिसोड में आए रोल ओवर कंटेस्टेंट जितेंद्र कुमार ने सही जवाब देकर अपनी जगह हॉट सीट पर बनाई.&nbsp;</p>
<p>बिग बी ने गेम की शुरुआत करते हुए जितेंद्र से पहला सवाल एक हजार रुपये के लिए किया जो था- ‘मंगलयान’ और ‘चंद्रयान’ जैसे नामों में, ‘यान’ का अर्थ क्या है?</p>
<p><sturdy>A.</sturdy> वाहन</p>
<p><sturdy>B.</sturdy> अंतरिक्ष</p>
<p><sturdy>C.</sturdy> वायुमंडल</p>
<p><sturdy>D.</sturdy> भारत</p>
<p>इस सवाल का सही जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन A यानी वाहन बताया. गेम को बेहतरीन तरीके से खेलते हुए जितेंद्र ने सवालों के सही जवाब दिए. आगे उनका सामना 9वें प्रशन यानी 1, 60, 000 के लिए हुआ. जो कि सवाल था- बीसीसीआई द्वारा जारी 2023 विश्र्व कप के लिए सभी स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति देने वाले टिकट का नाम क्या है?</p>
<p><sturdy>A.</sturdy> सुप्रीम कोर्ट&nbsp;</p>
<p><sturdy>B.</sturdy> ऑनरेरी टिकट</p>
<p><sturdy>C.</sturdy> मैजिक टिकट</p>
<p><sturdy>D.</sturdy> गोल्डन टिकट</p>
<p>इस सवाल का जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन D यानी गोल्डन टिकट बताया जो कि एकदम सही जवाब था. अमिताभ बच्चन ने भी कंटेस्टेंट जितेंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत ही सुंदर तरीके से सवालों के जवाब दे रहे हैं. गेम को आगे खेलते हुए कंटेस्टेंट ने 12, 50, 000 रुपये जीत लिए. इसके बाद उनका सामना 25 लाख के सवाल से होता है जो था-&nbsp;इतिहास के सबसे बड़े पुस्तकालयों में से एक, प्रसिद्ध ‘हाउस ऑफ विज़डम’ किस शहर में था, जिसे 1258 में मंगोलों ने नष्ट कर दिया था?</p>
<p><sturdy>A.</sturdy> इस्तानबुल</p>
<p><sturdy>B.</sturdy> यरूशलेम</p>
<p><sturdy>C.</sturdy> बगदाद</p>
<p><sturdy>D.</sturdy> समरकंद</p>
<p>इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने काफी सोच-समझने के बाद अपनी बची हुई एक लाइफलाइन का इस्तेमाल किया लेकिन उसके बाद भी वह सही जवाब देने में कंफ्यूज रहे. बिग बी ने कहा कि अगर आप गलत जवाब देते हैं तो आप काफी नीचे रकम पर चले जाएंगे. कंटेस्टेंट इसके बाद गेम को यहीं पर क्विट करने का फैसला करते हैं और 12, 50, 000 की रकम अपने घर लेकर जाते हैं.&nbsp;</p>
<p>[insta]https://www.instagram.com/reel/CyniWs-LN5d/?utm_source=ig_web_copy_link&amp;igshid=MzRlODBiNWFlZA==[/insta]&nbsp;</p>
<p>गेम को क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर आप सवाल का जवाब देते तो क्या बताते, जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह ऑप्शन A यानी इस्तानबुल बताते इस जवाब को सुनकर बिग बी कहते हैं ये गलत जवाब है, इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन C यानी बगदाद.&nbsp;</p>
<p>&nbsp;</p>
<p><sturdy>यह भी पढ़ें: <a title="Bigg Boss 17 Episode 6 Written Reside Updates: सलमान खान ने पहले ‘वीकेंड का वार’ में लगाई इस कंटेस्टेंट की जमकर क्लास, घर से बेघर होगा ये पॉपुलर स्टार!" href="https://www.abplive.com/leisure/tv/bigg-boss-17-episode-6-written-live-updates-first-weekend-ka-vaar-salman-khan-angry-on-isha-malviya-these-contestent-eliminated-2519781" goal="_self">Bigg Boss 17 Episode 6 Written Reside Updates: सलमान खान ने पहले ‘वीकेंड का वार’ में लगाई इस कंटेस्टेंट की जमकर क्लास, घर से बेघर होगा ये पॉपुलर स्टार!</a></sturdy></p>



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *