कुर्ता-पायजामा पहन मम्मी भारती सिंह के साथ रैंप वॉक करते दिखे गोला, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

ByTeam Multiadda

May 15, 2023 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,


Bharti Singh Son Golla First Ramp Stroll: ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से मशहूर भारती सिंह (Bharti Singh) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से हर किसी हंसने पर मजबूर कर देती हैं. यही कारण है कि उन्हें लाफ्टर क्वीन कहा जाता है. खैर, अब भारती की पॉपुलैरिटी उनके बेटे गोला के आगे कम हो गई है, क्योंकि एक साल के गोला ने अपनी मासूमियत से हर किसी को दीवाना बना रखा है. हाल ही में, गोला ने अपनी मम्मी के साथ पहली बार रैंप वॉक किया.

भारती का बेटे गोला संग पहला रैंप वॉक

बीती रात को आयोजित हुए बेटी शो में कई बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स रैंप वॉक करते हुए नजर आए. भारती सिंह ने भी पहली बार अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य लिंबाचिया (Laksh Limbachiyaa) के साथ रैंप वॉक किया. इस दौरान उन्हें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने भी जॉइन किया.

ट्रेडिशनल लुक में क्यूट लगे गोला

लुक की बात करें तो भारती ने ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लू श्रग पहना था. वहीं, कृष्णा ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए. सबसे ज्यादा जिसने ध्यान खींचा, वह गोला थे. व्हाइट पायजामे के साथ ब्लू कुर्ता में गोला बहुत ही क्यूट लग रहे थे. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है और लोग गोला की मासूमियत पर एक बार फिर अपना दिल हार गए हैं.

भारती सिंह ने 3 अप्रैल 2023 को अपने बेटे गोला को जन्म दिया था. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की तरह गोला भी पॉपुलर हो गए हैं. वह अब फेमस स्टार किड्स में से एक गिने जाते हैं.

कपिल ने भी बेटी के साथ किया रैंप वॉक

भारती सिंह के अलावा कपिल शर्मा और उनकी बेटी अनायरा ने भी बेटी शो में पूरी लाइमलाइट चुरा ली. कपिल की बेटी अनायरा ने अपने पापा के साथ पहली बार रैंप वॉक किया. दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए बहुत प्यारे लग रहे थे.

यह भी पढ़ें- ‘ननद’ Saba के मिसकैरेज पर प्रेग्नेंट Dipika Kakar का छलका दर्द, बोलीं- ‘मैं भी इस फेज से गुजरी हूं’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *