Anupamaa Newest Episode: अनुपमा शो में काव्या मां बनने वाली है, शाह परिवार में खुशी की लहर सी दौड़ गई है. ऐसे में काव्या का बेबी शॉवर रखा गया है. बेबी शॉवर की तैयारियों के बीच काव्या काफी बेचैन सी नजर आई थी. ऐसे में अब फंक्शन के दौरान काव्या ने अनुपमा को खुद से जुड़ा एक बड़ा राज बता डाला है.

काव्या ने फोड़ा बम, सुन कर चौंकी अनुपमा

फंक्शन के दौरान काव्या अनुपमा को कई बार ये राज बताने की कोशिशों में फेल होती नजर आई. ऐसे में मौका देख कर काव्या ने अनुपमा को जकड़ लिया और एक कोने में ले जाकर बता डाला कि उससे एक बहुत बड़ी गलती हो गई है. ये सुनकर अनुपमा समझ नहीं पाती कि काव्या किस बारे में बात कर रही है. इसके बाद काव्या बताती है कि वह प्रेग्नेंट तो है लेकिन वनराज से नहीं, बल्कि अनिरुद्ध से. ये सुन कर अनुपमा के होश उड़ जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में बड़ा तहलका तब मचेगा जब वनराज के कानों में ये बात पड़ेगी. 

वनराज के कानों में पड़ेगी काव्या की प्रेग्नेंसी की बात

वनराज जब पार्टी में काव्या को परेशान होता देखेगा तो वह उससे उसकी परेशानी का कारण पूछने जाएगा लेकिन तभी काव्या अनुपमा को अपने दिल की बात बताएगी. ऐसे में वनराज सारी हकीकत उस दौरान सुन लेगा. ऐसे में अब वनराज इस पर कैसे रिएक्ट करेगा ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा. क्या वनराज काव्या को माफ कर देगा, या फिर उसे शाह परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा. बता दें, इससे पहले शाह परिवार में उत्सव का माहौल होगा, वनराज बहुत खुश होगा कि वो फिर से पिता बनने वाला है. ऐसे में अनुज और वनराज दोनों अनुपमा और काव्या के लिए स्पेशल चीजें करते दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: BB OTT 2: एल्विश को फटकार लगाना सलमान खान को पड़ रहा भारी, एपिसोड के खत्म होते ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे भाईजान



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *