Ekta Saraiya on Quitting Anupama: एक्ट्रेस एकता सरैया जो पॉपुलर शो अनुपमा में नजर आ रही थीं, अब वो शो क्योंकि सास मां बहू बेटी होती हैं में काम कर रही हैं. उन्होंने शो अनुपमा बीच में ही छोड़ दिया था. शो में वो वनराज की बहन के रोल में थीं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने शो बीच में क्यों छोड़ा था.

क्यों छोड़ा अनुपमा?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘मेरा अनुपमा में अच्छा रोल था, लेकिन शो में कई सारे प्लॉट्स चल रहे थे. और उसी दौरान मुझे शो क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है मिला.  ये शो हफ्ते के सातों दिन टेलीकास्ट होता है. तो मेरे लिए एक साथ दो शो करना मुश्किल हो रहा था. अनुपमा की प्रोडेक्शन टीम ग्रेट है. उन्हें मेरे दूसरे शो से कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन मेरे लिए ये पॉसिबल नहीं था. मैंने बहुत पॉजिटिव नोट पर शो छोड़ा. मैं आभारी हूं कि मुझे राजन शाही के शो में एक्ट करने का मौका मिला.’

अल्पना बुच की पड़ोसी हैं एकता

क्या अनुपमा की टीम को मिस करती हैं, और वो किसके सबसे ज्यादा क्लोज थीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अल्पना बुच और मैं पड़ोसी हैं. हम सेम बिल्डिंग में रहते हैं. वो मेरी अच्छी दोस्त हैं. मैंने शो में उनकी बेटी का रोल निभाया.’

शो क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे ग्रे रोल करना अच्छा लग रहा है. मैंने हमारी देवरानी में निगेटिव रोल प्ले किया था. मुझे लगता है कि जब आप निगेटिव रोल करते हैं तो इसमें स्कोप ज्यादा होता है. आपको कई शेड्स प्ले करने का मौका मिलता है.

 

ये भी पढ़ें- Jawan Particular Screening: शाहरुख खान ने दिए अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज, मस्ती करती नजर आईं ‘जवान’ की हसीनाएं



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *