Srishty Rode Unknown Details: 24 सितंबर 1991 के दिन मुंबई में जन्मीं सृष्टि रोडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में वह मुकाम हासिल किया, जिसके लिए तमाम एक्ट्रेस तरसती हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को इतना पसंद आता है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सृष्टि की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

ऐसे शुरू हुआ था सृष्टि का करियर

सृष्टि रोडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 के दौरान टीवी शो ‘कुछ इस तरह’ से की थी. इसके बाद उन्होंने हॉरर शो ‘श्शश फिर कोई है’ में लोगों को जमकर डराया. बता दें कि सृष्टि ने ‘बैरी पिया’ और ‘इश्क हाय’ सीरियल्स में अपनी कातिलाना अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया. इनके अलावा वह वह ‘छोटी बहू- स्वर के रंग राची’, ‘पुनर्विवाह’, ‘सरस्वतीचंद्र’ आदि शो में भी अपनी काबिलियत दिखा चुकी हैं. हालांकि, सृष्टि को टीवी शो ‘इश्कबाज’ से असली पहचान मिली.

बिग बॉस के घर में भी दिखाया अपना जलवा

बिग बॉस के 12 सीजन में सृष्टि रोडे ने कदम रखे थे. हालांकि, 70वें दिन वह शो से बाहर हो गई थीं. ‘बिग बॉस 12’ में आने के बाद से सृष्टि रोड़े ने किसी भी टीवी शो में काम नहीं किया. उस दौरान सृष्टि और मनीष नागदेव का अफेयर जोरों पर था. फरवरी 2018 के दौरान दोनों का रोका भी हुआ था. चर्चा थी कि बिग बॉस के बाद मनीष नागदेव और सृष्टि रोडे अपनी शादी की तारीख का एलान करेंगे. हालांकि, सृष्टि ने शो के बाहर आते ही मनीष से रिश्ता तोड़ लिया. 

अब बन चुकीं कपिल शर्मा की ‘गर्लफ्रेंड’

जानकारों की मानें तो बिग बॉस 12 के घर में सृष्टि रोडे और रोहित सुचांती के बीच काफी नजदीकियां देखी गईं. वहीं, बिग बॉस के घर से आने के बाद सृष्टि रोड़े और रोहित के अफेयर की खबरें काफी तेज हो गईं. गौर करने वाली बात यह है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सृष्टि करीब तीन साल तक टीवी की दुनिया से दूर रहीं. इसके बाद वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आईं.

Parineeti Raghav Marriage ceremony Reside: परिणीति-राघव की शादी में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर सहित ये सेलेब्स करेंगे शिरकत



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *