Elvish Yadav Followers Assist: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. उनपर इल्जाम है कि वे नशे के लिए सांप और सांपों के जहर की स्मगलिंग करते हैं. इस मामले में उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 के थाने में शिकायत दर्ज की गई है और 5 दूसरे लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों से खुद को अलग किया है. उन्होंने इसे किसी की साजिश बताया है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. सोशल मीडियो पर फैंस एल्विश के साथ होने और उनके बेकसूर होने की दुहाई देते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
‘एल्विश भाई हम आपके साथ हैं’
एल्विश यादव की वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए उनका सपोर्ट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘कामयाबी बहुत सारे दुश्मनों के साथ आती हैं. मैं सच जानता हूं लेकिन यह फर्जी प्रचार जैसा लगता है. एल्विश को कोई लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘एल्विश भाई हम आपके साथ हैं. आपको टारगेट किया जा रहा है हम सबको पता है.’
फैंस ने दी डिफेमेशन का केस करने की राय
ऑएक फैन ने कमेंट किया- ‘आप हमेशा सही हैं. लोग आपसे जलते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘भाई मजबूत रहो.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘भाई इस बार किसी को जाने नहीं देना. सब पर डिफेमेशन का केस करो.’ इसके अलावा एक ने कहा- ‘आप इससे बाहर आ जाएंगे. मजबूत रहो भाई.’
एल्विश यादव का वर्कफ्रंट
बता दें कि एल्विश यादव इन दिनों मुंबई में हैं. इन दिनों वे शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इससे पहले वे मनीषा रानी के साथ म्यूजिक वीडियो ‘बोलेरो’ में दिखाई दिए थे और बहुत जल्द ‘बिग बॉस 17’ के घर में भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे Uorfi Javed! जेल के अंदर से बोलीं- ‘कोई मुझे रोक नहीं सकता..’