Abhishek Malhan-Elvish Yadav: फेमस कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी उठाने के बाद से भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अभिषेक मल्हान भी बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले रनर-अप के रूप में सामने आए. दोनों के ही काफी फैंस हैं.

एल्विश यादव ने पोस्ट में अभिषेक मल्हान की तरफ किया इशारा? 

बिग बॉस के बाद कई बार ट्रोलर्स ने एल्विश और अभिषेक के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की. अब एल्विश के हालिया पोस्ट ने फैंस को उनकी दोस्ती पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है. 

 


एक व्लॉग में एल्विश ने बताया कि जिसे वह अपना भाई मानता था वह उसके खिलाफ निगेटिव पीआर कर रहा था. एल्विश के फैंस तुरंत समझ गए कि वह अभिषेक मल्हान के बारे में बात कर रहे हैं. इसके बाद अभिषेक और एल्विश के फैंस के बीच वॉर शुरु हो गया.

‘औकात के हिसाब से भोकिये भाई’

इस बयान के साथ ही एल्विश यादव ने हाल ही में इस विवाद को हवा देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता अपनी शानदार कार के पास पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘औक़ात के हिसाब ते भोकिये भाई, हमने ठोकना भी आवे’. 

 


कमेंट में एल्विश ने आगे कहा, ‘जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम कदम वहीं रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता’. एल्विश यादव की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जैद हदीद ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कुछ लोग महानता के लिए पैदा होते हैं! आप उनमें से एक हैं भाई, चमकते रहो’. इस पोस्ट पर अभिषेक मल्हन का भी रिएक्शन आया, जिन्हें एल्विश का पोस्ट पसंद आया.

 

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल में लीप के बाद हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ की जगह लेंगे टीवी के ये स्टार्स!





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *