TV Serial TRP Checklist: इस हफ्ते की टीवी की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें काफी चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. 43वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट अब सामने आ गई है. इस हफ्ते अनुपमा तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं. गुम है किसी के प्यार में और तेरी मेरी दूरियां ने इसे पीछे छोड़ दिया है.

एक बार फिर ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने मारी बाजी

वहीं बिग बॉस 17 को पहले हफ्ते में अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन ऐसा लगता है कि शो इस हफ्ते टीआरपी बरकरार नहीं रख सका. इस हफ्ते एक बार फिर भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी चार्ट में टॉप पर है. शो को 2.4 रेटिंग मिली है.

अनुपमा तीसरे स्थान पर खिसकी

तेरी मेरी दूरियां ने इस बार अनुपमा को हरा दिया है. इसने टीआरपी चार्ट पर दूसरा स्थान हासिल किया है. हिमांशी पाराशर स्टारर इस फिल्म को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. वहीं रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा तीसरे स्थान पर खिसक गई है. ये शो कई हफ्तों से अपना रैंक खो रहा है. शो को 1.9 रेटिंग मिली है.

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में आया बड़ा बदलाव

पंड्या स्टोर ने टीआरपी चार्ट पर चौथा स्थान हासिल किया है और शो को 1.8 रेटिंग मिली है. इमली ने 1.8 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ चौथा स्थान भी हासिल किया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है ने महज 1.6 मिलियन इंप्रेशन के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड उतना कमाल नहीं कर पाए. बातें कुछ अनकही सी भी सिर्फ 1.6 मिलियन इंप्रेशन के साथ पांचवें स्थान पर है.

 

इसके अलावा सीरियल भाग्य लक्ष्मी को भी इस हफ्ते 1.6 रेटिंग मिली है और वह पांचवें स्थान पर हैं. शिव शक्ति – तप त्याग तांडव ने इस हफ्ते 1.6 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान भी हासिल किया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1.6 मिलियन इंप्रेशन के साथ टॉप 5 में वापस आ गया है. वहीं बिग बॉस 17 की शुरुआत शानदार रही है. लेकिन अब इसकी रैंक गिर गई है. शो को 1.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

 

यह भी पढ़ें: Isha Malviya Web Value: बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय हैं करोड़ों की मालकिन, 20 साल की उम्र में ही जीती हैं इतनी लग्जरी लाइफ



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *