Sherlyn Chopra Assist Rakhi Sawant: राखी सावंत आदिल खान द्वारा लगाए आरोप को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. साथ ही उन्होंने भी आदिल को लेकर कई खुलासे किए है. इसी बीच ड्रामा क्वीन उमराह के लिए गई थीं. जब वहां से राखी वापिस आई तो उन्होंने कहा कि राखी नहीं उनको फातिमा कहकर बुलाओ. इसके बाद से ही हर एक राखी अबाया पहनकर नजर आने लगीं. 

राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं शर्लिन ने गौहर खान को दिया ये जवाब

राखी अपने फैंस को भी कहती दिखीं कि राखी नहीं फातिमा कहो मुझे फातिमा हूं मैं. वहीं उन्हें फातिमा के नाम से पुकारा जाने लगा. इसी बीच एक फंक्शन में राखी सावंत तब सभी को हैरान कर दिया जब वह लाल कलर के अबाया में नजर आईं. हर किसी को वह खुद को इस्लाम धर्म में डूबा हुआ दिखा रही थीं. इसी बीच एक्ट्रेस गौहर खान ने राखी सावंत को लेकर सोशल  मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा कि अगर आपकी किसी धर्म में आस्था है तो उसके लिए आपको 60 कैमरों की जरूरत नही है. 

 


गौहर ने राखी सावंत पर कमेंट करते हुए कहा कि किसी भी धर्म में आस्था दिल से रखनी पड़ती है. गौहर खान ने इस पोस्ट में आगे लिखा फिर कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं और इस पवित्र तीर्थ यात्रा का मजाक बना रहे हैं जो इस्लाम के विश्वासियों के लिए बहुत पवित्र है अब राखी सावंत ने पलटवार करते हुए गौहर पर निशाना साधा है. राखी ने पूछा है कि जो लोग मुझे इस्लाम की परिभाषा सिखा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस्लाम के ठेकेदार हो. 

 

वहीं राखी की दोस्त शर्लिन चोपड़ा ने भी उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि कोई भी किसी को ये कहने का हकदार नहीं है कि किसी की धर्म में आस्था कितनी है. राखी उमराह के जाने पर उसको ट्रोल ना करें. आप किसी के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते हैं. 

 

यह भी पढ़ें:  ईशान खट्टर को एटीट्यूड दिखाने पर ट्रोल हुईं Palak Tiwari, नेटिजन्स बोले ‘इसको लगता है कि ये…’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *