Bigg Boss 17: इन दिनों बिग बॉस 17 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस शो के बारे में हर एक डिटेल फैंस जानना चाहते हैं. इस सीजन की थीम से लेकर शो की कंट्स्टेंट लिस्ट तक, सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया नया सीजन ‘दिल, दिमाग और दम’ की तरह खेलगा होगा. 

ईशा मालविया शॉपिंग करती हुईं आई नजर

बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने के लिए कई मशहूर हस्तियों से संपर्क किया गया है और कंटेस्टेंट बनने के लिए कई नाम चर्चा में भी हैं। इस बीच हाल ही में ईशा मालविया को शॉपिंग करते हुए देखा गया. बता दें बिग बॉस 17 की चर्चा शुरू होने के बाद से ही ईशा मालवीय का नाम चर्चा में है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है. अब आज ईशा की नई तस्वीरें इशारा कर रही हैं कि एक्ट्रेस के बिग बॉस में होने की अफवाहें सच हो सकती हैं. 

ईशा मालविया को एक स्टोर में देखा गया, जब वह आउटफिट्स की खरीदारी में बिजी थीं. एक्ट्रेस को पीले रंग के सूट में देखा गया. यह पहली बार नहीं है कि ईशा ने बिग बॉस 17 में जाने का संकेत दिया है. उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह गणेश जी का आशीर्वाद ले रही थीं. 

इससे पहले भी एक्ट्रेस ने शो में जाने को लेकर दिया है हिंट

इस स्टोरी को अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए ईशा ने लिखा था, ‘बप्पा.. आपने हमें मेरी रक्षा की है और मुझे सपोर्ट किया है.. मुझे आगे आने वाली जर्नी में आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है.. तो ऐसा ही मेरा ध्यान रखना.. मेरी रक्षा करना.. मुझपे ​​अपना आशीर्वाद बनाए रखना और अगले साल जल्दी आना..गणपति बप्पा मोरया’ इस पोस्ट ने तुरंत उनके फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी.

 


बता दें कि इस बार इस शो की थीम कपल वर्सेस सिंगल होगी. जहां अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस सीजन के कन्फर्म कपल्स में से एक हैं तो वहीं विवेक और खुशी चौधरी के साथ यूट्यूबर अरमान मलिक-पायल मलिक भी शो में एंट्री करेंगे. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के भी शो में आने की चर्चा है.

 

यह भी पढ़ें: ‘Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon’ फेम Aabhaas Mehta ने 11 साल बाद गर्लफ्रेंड से की शादी, कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *