Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. शो में पिछले दो हफ्ते सबसे पॉपुलर जो कंटेस्टेंट्स रहें वो थे एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार. अभिषेक शो में कई बार ईशा पर गुस्सा होते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद ईशा के कंरट बॉयफ्रेंड की भी शो में एंट्री हो गई. 

अभिषेक के एग्रेसिव बिहेवियर पर अंकित गुप्ता ने कही ये बात
अब अभिषेक के इस एग्रेसिव नेचर को लेकर उनके को-स्टार और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेट्स ने सच्चाई बताई है. अंकित ने हाल ही में फिल्मी बीट संग बातचीत में अभिषेक के ईशा के प्रति एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर कई बातें बताई. एक्टर ने कहा कि- “लाइफ में इमोशनल लोगों के लिए चीजें थोड़ी मुश्किल होती हैं. लड़की को कुछ वक्त के लिए दर्द होता है लेकिन लड़कों को कुछ समय के बाद होता है. अगर लड़के को पता हो कि लड़की कि जिंदगी में कोई और भी है तो फिर वे काफी टूट जाता है”. 


अंकित ने आगे कहा कि- “और जब आपकी एक्स गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड आपके सामने आता है तो फिर तो आपका दर्द और भी बढ़ जाता है और अभी बिग बॉस में अभिषेक के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है”. बता दें कि, अंकित गुप्ता, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने टीवी सीरियल उड़ारिया में साथ काम किया था.

कई बार ईशा के लिए रोते दिखे अभिषेक कुमार
समर्थ के आने से अभिषेक काफी टूट गए थे. हालांकि, उनके आने से पहले ईशा एक बार फिर अभिषेक के करीब जा रही थी. इस बात के लिए सलमान ने ईशा को जमकर फटकार भी लगाई थी. उन्होंने कहा था वे अभिषेक की फीलिंग्स के साथ खेल रही हैं. शो में कई बार अभिषेक को ईशा के लिए रोते हुए भी देखा गया है. फिलहाल अभिषेक ईशा को भूलाने की कोशिश कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली का जश्न मनाने पर ट्रोल हुईं हिना खान, यूजर्स बोले – ‘धर्म बदल लो,फिर कुछ भी करो’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *