Malhar Pandya Divorce With Spouse Priya: एंटरटेनमेंट जगत में पिछले कुछ समय से कई जोड़ियों के तलाक की खबरें आई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला ने पति जोरावर से तलाक की अनाउंसमेंट की थी. वहीं अब एक और एक्टर की शादी टूटने जा रही है. दरअसल ‘इश्कबाज’ फेम एक्टर मल्हार पांड्या शादी के 9 साल बाद पत्नी प्रिया पाटीदार से अलग हो रहे हैं.

शादी के नौ साल बाद पत्नी प्रिया से अलग हो रहे हैं मल्हार पांड्या
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 में शादी के बंधन में बंधे अभिनेता मल्हार पंड्या और सिंगर प्रिया पाटीदार काफी समय से अलग-अलग रह रहे हैं. अब शादी के नौ साल बाद, यह जोड़ा इस साल के अंत में तलाक के लिए अर्जी देगा. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक साल पहले अलग हो गए थे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कपल के एक क्लोज सोर्स ने बताया, “लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी.  वे एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं. वे एक-दूसरे से बात नहीं करते, न ही एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में हैं. पॉसिबल है कि प्रिय  इस साल के अंत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल करेंगी.”

मल्हार ने तलाक की खबरों पर क्या कहा?
बता दें कि मल्हार आखिरी बार टीवी पर 2020 में राधाकृष्ण में नजर आए थे. इस बीच इश्कबाज़ एक्टर भी अपने परिवार के पास यूएस चले गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा “उनके वहां जाने का एक कारण भारत में जो कुछ भी हो रहा है, उससे राहत लेना है, चाहे वह उनकी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ हो. उनके परिवार आपस में जुड़े हुए हैं और उनके फैसले से वाकिफ हैं.”

 


प्रिया ने कंफर्म की डिवोर्स की बात
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक जब मल्हार से इसे लेकर कॉन्टेक्ट किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. इस बीच प्रिया जिन्होंने हाल ही में विक्रम मॉन्ट्रोज़ के सिंगल ‘तस्वीर’ में गाना गाया था  ने इस खबर को कंफर्म किया है. प्रिया ने कहा, “हां, यह सच है कि हम अब साथ नहीं हैं, लेकिन मैं किसी भी डिटेल में नहीं जाना चाहती.”

यह भी पढ़ें: Jailer Field Workplace Assortment Day 18: Rajinikanth की ‘जेलर’ की कमाई में तीसरे रविवार आया फिर उछाल, 18वें दिन किया शानदार कलेक्शन

 





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *