Pakistani Present Kabuli Pulao: हमारे देश भारत में पाकिस्तानी शोज की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इनके कलाकार भी खूब चर्चा में बने रहते हैं. वहीं इन दिनों जिंदगी चैनल पर एक नए शो की खूब चर्चा हो रही है, जिसका नाम ‘काबली पुलाव’ है. जैसा इस शो का नाम है, उस तरह से इस शो की कहानी भी है. 

दिल को छू लेगी पाकिस्तानी शो Kabuli Pulao की कहानी
जी हां, जिस तरह से पुलाव में कई सारी चीजें डाली जाती हैं, वैसे ही इस शो में कई सारे इमोशन्स आपको देखने को मिलेंगे. शो की कहानी एक 50 वर्षीय शख्स और 20 साल की युवा लड़की की है, जो नॉर्मल प्रेम कहानी से काफी अलग है. वहीं शो के लीड एक्टर्स मोहम्मद एहतेशामुद्दीन और सबीना फारूक ने अपने दमदार अभिनय से अपने किरदारों में जान फूंक दी है.  


इस खास वजह से सबीना फारूक ने साइन किया था शो
वहीं हाल ही में एबीपी न्यूज के साथ शो के स्टार कास्ट ने खास बातचीत की. सबीना फारूक ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘जब मैं इस इंडस्ट्री में आई, तो मैंने सोच लिया था कि मैं हर तरह के किरदार करूगीं. जब स्क्रिप्ट ऑफर हुई, तो मैंने पढ़ते ही इस शो के लिए हामी भर दी. मैंने अपने इस किरदार को एक चैलेंज की तरफ लिया. इस शो के जरिए मुझे बहुत बड़े डायरेक्टर और एरक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला.’

ये एक चीज करना चाहते हैं मोहम्मद एहतेशामुद्दीन
वहीं जब मोहम्मद एहतेशामुद्दीन से पूछा गया कि कौन सा ऐसा काम है, जो उन्हें अभी भी करना बाकी है. तो इसके जवाब में वे कहते हैं कि मुझे कहानी सुनाना पसंद है. मैं स्टोरी टेलिंग करना चाहती हूं. बता दें कि एहतेशामुद्दीन एक बेहतरीन डायरेक्टर के साथ साथ एक्टर, प्रोड्यूसर भी हैं. 

ये भी पढ़ें: Tiger 3 field workplace assortment day 8 Worldwide: देश में गिर रहा कलेक्शन! पर विदेश में गर्दा उड़ा रही सलमान-कैटरीना की ‘टाइगर 3’, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *