Archana Gautam Eradicated From KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है. अलग-अलग टास्क और स्टंट्स के साथ शो हर हफ्ते रोमांचक होता जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स को मुश्किल से मुश्किल टास्क दिए जा रहे हैं और इसे कंप्लीट न कर पाने वालों को एलिमिनेट भी किया जा रहा है. वहीं अब अगले एपिसोड के प्रोमो में अर्चना गौतम एलिमिनेट होती नजर आ रही हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से कई कंटेस्टेंट्स आउट हो चुके हैं जिनमें रूही चतुर्वेदी और डेजी शाह का नाम भी शामिल है. अब ऐसा लग रहा है कि रोहित शेट्टी के शो से अर्चना गौतम का भी पत्ता कटने वाला है. हाल ही में सामने आए प्रोमो के मुताबिक अर्चना पर शो के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है जिसे लेकर रोहिट शेट्टी को उन्हें आउट होने की बात कहते सुना जा सकता है. 


रोती हुईं शो के सेट से बाहर गईं अर्चना
कलर्स टीवी ने जो प्रोमो रिलीज किया है उसमें रोहित शेट्टी कहते हैं कि एक अनफॉर्चुनेट इंसीडेंट हुआ. रूल्स के हिसाब से आप कंटिन्यू नहीं कर सकतीं. प्रोमो में एक क्रू मेंबर को अर्चना पर उन्हें जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाते देखा गया. जिसपर अर्चना रोती हुईं कहती हैं, ‘ये फंसा रहा हैं मेरेको मुझे पता है… इसने मुझे बोला था किस करने को, मैंने नहीं बोला…’ इसपर रोहित शेट्टी कहते हैं कि अर्चना अब शो का हिस्सा नहीं रह सकतीं. इसके बाद अर्चना रोती हुईं शो के सेट से बाहर जाती नजर आईं.

शो से आउट हुईं अर्चना गौतम!
प्रोमो को देखकर तो यही लगता है कि अब अर्चना ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से आउट हो जाएंगी. हालांकि अब वाकई में ऐसा होगा या फिर ये शो के होस्ट का कोई मजाक है, ये तो अब आने वालाे एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: अब इस खाने की चीज का टॉप पहने दिखीं Uorfi Javed, लोग बोले- ‘यही पहनने को बाकी रह गया था’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *