Isha Malviya Information: बिग बॉस 17 के घर में उडारियां फेम ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार नजर आ रहे हैं. तीनों एक्टर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, अभिषेक ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं और समर्थ ईशा के करंट बॉयफ्रेंड हैं. घर में समर्थ ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. समर्थ की एंट्री के बाद शो में काफी हंगामा देखने को मिला था. 

बिग बॉस 17 के एक एपिसोड में अभिषेक ने ये मेंशन किया था उडारियां के सेट पर उनसे (अभिषेक) पहले भी ईशा का एक बॉयफ्रेंड था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टर लोकेश बट्टा का नाम को लेकर चर्चा हुई. यूजर्स ने ये कयास लगाए कि लोकेश ईशा के बॉयफ्रेंड थे. इस पर अब लोकेश ने रिएक्ट किया है. उन्होंने रिलेशनशिप की खबरों से इंकार किया.

लोकेश ने किया ईशा को डेट?

लोकेश ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘जब उसने उडारियां शुरू किया था तो वो बहुत यंग थी. वो मेरी हमेशा फ्रेंड रही है. मैं उसकी मॉम के भी काफी क्लोज रहा हूं. जब भी अभिषेक ईशा को नए फ्रेंड्स बनाते देखता तो वो ही ईशा को लेकर सेट पर इंसिक्योर हो जाता था. एक बार तो उसने मुझे भी वॉर्निंग दी थी कि मैं ईशा से दूर रहूं क्योंकि उसके माइंड में ऐसा था.’

इसके अलावा लोकेश ने ये भी कहा कि समर्थ और अभिषेक ईशा की इमेज खराब कर रहे हैं. लोकेश ने कहा, ‘ये बहुत गलत है. अभिषेक और समर्थ दोनों ही 19 साल की ईशा की इमेज खराब कर रहे हैं. वहीं ईशा की मॉम को भी पछतावा हो रहा है कि उन्होंने ईशा को  बिग बॉस भेजकर गलती की है. वो चाहती हैं कि ईशा घर से बाहर आ जाए. हालांकि वो कॉन्ट्रैक्ट में बंधी हैं.’

ये भी पढ़ें- जब Amrita Rao के हाथ से निकल गए थे Hrithik Roshan और Salman Khan की फिल्मों के ऑफर, बाद में हुआ था एक्ट्रेस को पछतावा



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *