Bigg Boss Season 17 Getting Prepared To Hit The Ground: हर साल सलमान खान का शो बिग बॉस फैंस के मन में ढेर सारी एक्साइटमेंट लेकर आता है. फिलहाल ओटीटी का दूसरी सीजन अभी चल रहा है. लेकिन जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर सामने आएगा और ये सीजन खत्म हो जाएगा. इसी के साथ ही फैंस अब टीवी पर बिग बॉस के सीजन 17 का इंतजार करने लगे हैं.

बिग बॉस सीजन 17 की तैयारी?
पिछले साल बिग बॉस का सीजन 16 हिट रहा था. उस सीजन के विनर एमसी स्टैन रहे थे. वहीं अब इस बार के सीजन में कौन कौन से नए चेहरे देखने को मिलेंगे? ये फैंस के लिए जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा. फिलहाल तो ओटीटी पर बिग बॉस का दूसरा सीजन चल रहा है, जो कि सक्सेसफुल रहा है.

जल्द ही शो का विनर भी घोषित किया जाएगा. ओटीटी बिग बॉस के इस सीजन में फलक नाज नजर आई थीं. फलक शो में एक खास मकसद से आई थीं, भाई शीजान खान के साथ जो हुआ उस घटना को ध्यान में रख कर वो शो पर आई थीं. वहीं अब खबर है कि सलमान खान के बिग बॉस 17 में इस बार शीजान की दूसरी बहन यानी शफक नाज नजर आ सकती हैं.

शफक नाज होंगी बिग बॉस 17 का हिस्सा?
टेली चक्कर के मुताबिक, सोर्स के हवाले से खबर है कि शफक नाज सलमान खान के शो के अलगे सीजन के लिए रेडी हो सकती हैं. क्योंकि शो के मेकर्स ने शफक नाज को घर में आने का न्योता दिया है. इस ऑफर को शफक नाज अपनाएंगी या ठुकराएंगी, फिलहाल इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है. हालांकि कयास यही लग हे हैं कि बिग बॉस मेकर्स और शफक के बीच बातचीत चल रही है. खबर ये भी है कि बिग बॉस ओटीटी 2 से कुछ कंटेस्टेंट्स को भी बिग बॉस सीजन 17 के लिए चुना जाएगा. अब ये कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे जो बीबी 17 में टीवी पर नजर आएंगे. ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा. 

ये भी पढ़ें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो: ईशान ने विराट की बेटी को दिया बायस्ड चैलेंज? जीत पर टिका सवि का भविष्य



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *