अनुपमा: पूजा में अनुपमा की जगह अनुज के साथ बैठी माया, डिंपल पर भड़की पाखी

ByTeam Multiadda

May 18, 2023 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,


Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स ऑडियंस को सीरियल से बांधे रखने के लिए हर रोज कहानी में इंटरेस्टिंग मोड़ आ रहे हैं. फिलहाल शाह हाउस में शादी का माहौल है. वहीं बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज और अनुपमा दोनों ही शाह हाउस  समर और डिंपल की शादी के लिए आते हैं. इस दौरान अनुज और अनुपमा की मुलाकात होती है लेकिन दोनों एक दूसरे से कुछ नहीं कहते हैं. इसके बाद छोटी अनु भी अनुपमा से अच्छा बर्ताव नहीं करती जिससे अनुपमा को ठेस पहुंचती है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड भी खूब हंगामेदार होने वाला है.

अनुपमा की बजाय अनुज के साथ पूजा में बैठेगी माया
अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और माया जहां शाह हाउस पहुंच चुके हैं तो उनके बाद अब अनुपमा भी वहां आ गई हैं. वहीं सबको चुप देखकर अनुपमा आगे बढ़कर शादी की बात करने लगेगी और कहेगी की पूजा शुरू करते हैं. इसके बाद किंजल और काव्या भी अनुपमा के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आएंगे. हालांकि सभी के होश उस वक्त उड़ जाएंगे जब पूजा में अनुज के साथ अनुपमा की जगह माया बैठ जाएगी.

अनुपमा को अनुज ने गिरने से बचाएगा
अनुज के साथ पूजा में माया को बैठा देखकर अनुपमा को भी धक्का लगेगा. वह बिना कुछ कहे चुपचाप अनुज के पीछे उदास चेहरा लिए बैठ जाएगी. इसी दौरान पंडित जी फूल लाने के लिए कहेंगे लेकिन अनुपमा कहीं और ख्यालों में खोई हुई नजर आएगी. हालांकि बाद में अनुपमा अपने ख्यालों से बाहर आकर फूल लेने जाएगी लेकिन वह जैसे ही उठेगी उसका पैर गद्दे में अटक जाएगा. इधर जैसे ही अनुपमान गिरने लगेगी तो फौरन अनुज उसे बचाने के लिए खड़ा हो जाएगा. इस दौरान अनुज और अनुपमा को पास देख कर माया को बेहद दलन होगी और फिर वो बहाने से अनुज को अपने पास बुला लेगी.

 


डिंपल पर भड़की पाखी
इसके बाद एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा चुपचाप वहां से चली जाएगी. इकी दौरान पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आगा. इसी बीच जब डिंपल पाखी के सामने आएगी तो पाखी गुस्से में उस पर फट पड़ेगी. वो डिंपल से कहेगी कि अनुज तुम्हारी वजह से यहां है और माया भी, इस दौरान नो के बीच काफी जोरदार बहस होगी. हालांकि किंजल इनके बीच आकर सिचुएशन संभालती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: Mission Unattainable: ‘मिशन: इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट 1’ के साथ टॉम क्रूज की वापसी, ट्रेलर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट, 12 जून को होगी रिलीज





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *