अनुपमा ने अनुज को किया माफ, प्यार से लगाया गले, क्या दोनों की मिट गई हैं दूरियां ?

ByTeam Multiadda

May 26, 2023 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,


Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के बेहद फेमस शो ‘अनुपमा’ के दर्शक दिवाने हैं. ये शो इतना इंटरेस्टिंग है कि फैंस इसके अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. फिलहाल शो में समर और डिंपी की शादी के अलावा अनुज और अनुपमा के बीच भी दूरियां मिटाने की कोशिश दिख रही है. बीते एपिसोड में मंदिर में अनुज को अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगते दिखाया गया था. वहीं कमिंग एपिसोड में अनुज अनुपमा को बताना चाहेगा कि आखिर वो क्या वजह थी जिससे वह उससे दूर हो गया था. चलिए जानते हैं शो में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

अनुपमा और अनुज की मिटी दूरियां
बीते एपिसोड में अनुज अनुपमा को सॉरी बोलता है और वो सच भी बताता है जिससे वे दूर हो गए थे. वही लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लग रहा है कि अनुपमा और अनुज के बीच के सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं. प्रोमो में अनुज मंदिर में अनुपमा का हाथ पकड़कर कहता हुआ नजर आता है कि मैं भले ही जीना छोड़ सकता हूं लेकिन तुमसे प्यार करना नहीं छोड़ सकता हूं अनु. भले ही तुम मुझसे नाराज हो ना. प्लीज अपने अनुज से कभी नफरत मत करना. अनुज को रोता देखकर अनुपमा भी इमोशनल हो जाएगी और वो भी रोते हुए आगे बढ़कर अनुज को गले लगा लेगी. अनुपमा कहेगी कि मैं अपने आप से नफरत कर सकती हूं लेकिन आपसे नहीं.


अनुपमा और अनुज की राहें फिर हुई अलग?
इसके बाद अनुज और अनुपमा एक दूसरे को देखते हुए नजर आएंगे. तभी अनुज कहेगा अब आगे क्या? ये सुनकर अनुपमा कहेगी वक्त ने जो आपके सामने रास्ता खोला आपको उस पर चलना ही था. अब वक्त मेरे सामने जो रास्ता खोल रहा है मुझे भी उस पर चलना ही होगा. इसके बाद अनुज और अनुपमा मंदिर से बाहर आते हुए नजर आएंगे. हालांकि दोनों अलग-अलग राहों पर जाते हुए दिखेंगे.क्या अनुज और अनुपमा फिर होंगे एक या कोई नया ट्विस्ट कर देगा इनकी राहें फिर जुदा.

ये भी पढ़ें:-TMKOC की ‘मिसेज सोढ़ी’ ने असित मोदी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- ‘अब कानून अपना काम करेगा’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *