Anupamaa New Entry: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को फैंस का खूब प्यार मिलता है. शो 2020 में शुरू हुआ था, तब से फैंस इसे पसंद कर रहे हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते गुम हैं किसी के प्यार ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया था. सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों अनुपमा के बेटे समर की मौत के इर्द-गिर्द घूम रही है. अनुपमा और वनराज बेटे के जाने के गम से उबरने की कोशिश में लगे हैं.

अनुपमा बेटे समर के कातिलों को सजा दिलवाने की कोशिश में लगी है. हालांकि, सभी ने अनुपमा का साथ छोड़ दिया है. अनुपमा के बच्चे पाखी और तोषू ने हाथ पीछे खींच लिए हैं. वहीं अनुज, अनुपमा की ताकत बनकर साथ खड़ा है. इसके अलावा अनुपमा की फ्रेंड देविका भी उसके साथ है.

अनुपमा में नई एंट्री!

इसी बीच खबरें हैं कि अनुपमा में एक नई एंट्री होने वाली है. फिल्मीबीट के मुताबिक, अनुज के भाई और मालती देवी के दूसरे बेटे की एंट्री शो में होगी. मेकर्स निवेद तिवारी को इस रोल के लिए ला रहे हैं. अभी तक उनके कैरेक्टर को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वो अनुपमा की जिंदगी में नया विलेन होगा.  खैर, निवेद तिवारी की एंट्री को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

कौन है निवेद तिवारी?
ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन है निवेद तिवारी. निवेद को पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में देखा गया था. वो हिंदी फिल्म हादसा के भी पार्ट थे.

मालूम हो कि अनुपमा में रुपाली गांगुली के अलावा गौरव खन्ना,सुधांशु पांडे, निधि शाह, मदालसा शर्मा, मुस्कान बामने, विराज कपूर, अपारा मेहता, जसवीर कौर, अल्पना बुच, अरविंद वैद्य जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस ने मकानवालों के बीच किया किचन का बंटवारा, रोटियां बनाने में Ankita Lokhande के छूटे पसीने!



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *