अनुज कपाड़िया से दूर जाने की खुद वजह बनेगी अनुपमा, अपने मकसद में कामयाब होगी माया

Byadmin

Mar 15, 2023 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,


Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि माया छोटी अनु को अनुपमा और अनुज कपाड़िया से दूर ले गई है. छोटी अनु को बहला-फुसलाकर माया उसे ले तो गई है, लेकिन वास्तव में अनु उसके साथ बिल्कुल भी खुश नहीं है. अपनी बेटी के जाने से दुखी अनुपमा और अनुज ने आखिरी बार उससे मिलने की इच्छा जताई और माया उसे मिलवाने के लिए कपाड़िया हाउस लेकर आ गई.

माया ने अनुपमा को मारा ताना

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज हाथ जोड़कर माया से कहेंगे कि वह छोटी अनु को उनसे दूर न करे. न मानने पर वे दोनों माया से कपाड़िया हाउस में ही रुकने के लिए कहेंगे. हालांकि, माया नहीं मानती है. अनुपमा कहती है कि छोटी अनु को दो मांओं का प्यार मिल जाएगा. माया कहती है कि वह नहीं चाहती कि छोटी अनु दो हिस्सों में बंटे. वह उसे अनुपमा की तरह नहीं बनाना चाहती है. वह कपाड़िया और शाह हाउस के बारे में कहती है कि ये नॉर्मल फैमिली नहीं है और वह अपनी बच्ची को यहां नहीं रखना चाहती है.

माया को सताई इस बात की चिंता

अनुज और अनुपमा छोटी अनु से अकेले में बात करने के लिए जाते हैं. माया राजी नहीं होती है. हालांकि, इसके बावजूद अनुपमा और अनुज छोटी अनु से बात करने के लिए जाते हैं. बा कहती है कि अनुपमा अच्छे अच्छो को मना लेती है तो छोटी अनु क्या चीज है. माया मन में बुदबुदाती है कि कहीं वाकई अनुज और अनुपमा छोटी अनु को फुसला न ले. अगर ऐसा होता है तो उसकी बाजी पलट जाएगी. अनुज और अनुपमा छोटी अनु से बात करने जाते हैं और इमोशनल हो जाते हैं. छोटी अनु पापा अनुज से अपनी फेवरेट चॉकलेट की डिमांड करती है.

छोटी अनु ने अनुपमा से की ये डिमांड

अनुज के जाते ही छोटी अनु अनुपमा को सारी बातें बता देती है. वह कहती है कि वह माया से ज्यादा उनसे प्यार करती है, लेकिन माया अकेली है और वह उसके साथ रहना चाहती है. छोटी अनु ये भी बताती है कि उसकी वजह से अनुपमा और अनुज के बीच दूरियां आ रही हैं और वह ये नहीं चाहती है. अगर वह उनके साथ रहती है तो माया अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां पैदा कर देगी. वह अनुपमा से ही ये बात बताती है. वह अनुपमा से कहती है कि वह अनुज कपाड़िया को उससे दूर जाने के लिए मना ले. अनुपमा दुविधा में पड़ जाती है कि आखिर वह ऐसा कैसे करे. छोटी अनु अनुज की जान है. अगर अनुपमा अनुज को छोटी अनु के दूर जाने के लिए मनाती है तो वह खुद ही विलेन बन जाएगी.

अनुज और अनुपमा में बढ़ेगी दूरियां!

बीते एपिसोड में माया ने अनुपमा पर आरोप लगाया था कि छोटी अनु उसकी रियल बेटी नहीं है, इसलिए वह उसे ध्यान नहीं दे रही है. वहीं अनुज ने भी कहा था कि अनुपमा के पास तीन बच्चे हैं, इसलिए वह अनु को जाने दे रही है. ऐसे में अगर अब छोटी अनु के जाने के लिए अनुपमा अनुज को मनाती है तो उनके बीच तनाव और बढ़ सकता है. अनुपमा एक बार फिर बुरी साबित हो जाएगी.

आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपने हाथों से छोटी अनु को विदाई देती है. ये देख अनुज टूट जाता है. अब देखना होगा कि छोटी अनु के जाने से अनुज और अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में ग्रहण लग जाएगा.

यह भी पढ़ें- Nisha Rawal की दादी का हुआ निधन, ‘अम्मा’ के साथ पुराने पलों को याद कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, कहा- ‘मैं आपसे मिलने वाली थी लेकिन…’



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *