Bigg Boss 17 Episode 35 Written Stay Updates: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ काफी धमाकेदार तरीके से चल रहा है. इस शो में आए सभी कंटेस्टेंट अपना गेम बढ़िया तरीके से खेल रहे हैं. बिग बॉस के घर में सदस्यों को कैद हुए 35 दिन पूरे हो गए है. आज 35वें दिन में वीकेंड का वार के रविवार के एपिसोड में अरबाज खान और सोहेल खान ने घरवालों से बात की. 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को घर में मिले स्पेशल ट्रीटमेंट का हुआ खुलासा! 

दोनों खान ब्रदर्स ने मिलकर सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती-मजाक की. बिग बॉस 17 के घर में सोशल मीडिया पर वायरल Simply Wanting Like A Wow वाली जैस्मीन कौर गेस्ट बनकर आईं. 

बिग बॉस के घर में Simply Wanting Like A Wow वाली जैस्मीन कौर ने लगाया तड़का

अरबाज और सोहेल ने घरवालों को कहा कि आप लोग पूरे इंडिया में ट्रेंड हो रहे हैं ऐसे ही इनकी रील भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसके बाद दोनों जैस्मीन कौर का स्वागत करते हैं. जैस्मीन आते ही सभी घरवालों के साथ ही सोहेल और अरबाज की अपने अंदाज में तारीफ करती हैं. 

 

जैस्मीन कौर ईशा मालवीय को कहती हैं कि- ईशा डार्लिंग यूं लुकिंग हॉट एंड सिजलिंग. आपने हॉट मजेंटा कलर पहना है जो आप पर लग रहा है बहुत ही तीखा, क्योंकि आप हैं ईशा…इसके बाद वे अपना फेमस डायलॉग Simply Wanting Like A Wow बोलती हैं. 

घरवालों ने मुनव्वर फारूकी को ‘भाभी’ बोलकर चिढ़ाया

ऐसे ही एक खेल के दौरान, घर की महिलाओं को तीन लड़कों को रिजेक्ट करना था और उनमें से एक लड़के को चुनना था जिसके साथ वे दोस्ती करना या बंधन में बंधना चाहती थीं. जब मनारा चोपड़ा की बारी आई तो उन्होंने मुनव्वर फारुकी को चुना. मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट थे.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को घर में मिले स्पेशल ट्रीटमेंट का हुआ खुलासा!

बिग बॉस हाउस में दो कंटेस्टेंट्स को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. ये कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन है. दोनों ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में इस टर्म को एड करवाया था. अब वे इसका फायदा भी उठा रहे हैं. 

विक्की जैन ने करवाया अपना हेयरकट

बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन ने अपना हेयरकट करवाया है. इसी बात को सुन अरुण माशेट्टी और तहलका भड़कते नजर आए हैं. इनके अलावा मन्नारा चोपड़ा भी बिग बॉस पर गुस्सा हो गईं. विक्की अपने बालों को सवार रहे होते हैं, जिसके बाद तहलका कहते हैं कि क्या कटिंग कराई है. ये सुन विक्की उन्हें मना कर देते हैं. 

बिग बॉस के बायसनेस पर फूटा घरवालों का गुस्सा

तहलका बिग बॉस से गुस्से में कहते हैं कि- बिग बॉस विक्की भईया की कटिंग हुई है…इसके बाद सना कहती सुनाई देती हैं कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है. ये सुन अरुण कहते हैं कि- ऐसे कैसे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है’. इस बीच मनारा भी कैमरे के सामने खड़े होकर कहती सुनाई दे रही हैं कि, ‘बिग बॉस मुझे भी प्रोवाइड करो…ये तो साफ तौर पर बायस्डनेस हो रही है’. 

 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल्स के दौरान Neetu Kapoor को आई पति Rishi Kapoor की याद, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *