Bigg Boss 17 Episode: बिग बॉस 17 दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स का बॉन्ड बनाता नजर आ रहा है, तो कुछ के बीच अनबन भी देखने को मिल रही है. हाल ही में अंकिता और मन्नारा के बीच काफी लड़ाई हो रही है, जिसकी वजह से पूरे घर का माहौल गर्म हो गया है. शो को चलते हुए आज 11वां दिन है ऐसे में हर कोई अपनी गेम को स्ट्रॉन्ग करने में लगा हुआ है.

घर में होगी ईशा मालवीय के रुमर्ड बॉयफ्रेंड की एंट्री!

अभिषेक और ईशा के बीच एक बार फिर अनबन देखने को मिली. अभिषेक अभी भी ईशा के प्यार में हैं और ईशा इसे दोस्ती का नाम देना चाहती है. दोनों के बीच शो में कभी लड़ाई-झगड़ा कभी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. अभिषेक बातचीत करते हुए ईशा से कहते हैं कि शो में तेरा दोस्त आ सकता है. इसपर जवाब देते हुए ईशा कहती हैं अभिषेक चुप कर जा ज्यादा मत बोल, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो में ईशा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. 

सना और सोनाली के बीच हुई भंयकर लड़ाई

सना घरवालों के बीच बैठकर सोनाली के बारे में कुछ कहती हुई दिखाई देती हैं, तभी सोनाली को बहुत तेज गुस्सा आ जाता है और सना की तरफ वह चिल्लाती हुईं नजर आती हैं. इसके बाद सोनाली अंकिता के सामने रोने लगती हैं और कहती है कि सना हर तरफ मेरे बारे में बुराई कर रही हैं. 

 

‘सब लोग यहां मतलबी है’

अंकिता लोखंडे और विक्की के बीच में एक बार फिर से तकरार देखने को मिली. अंकिता विक्की को कहती है कि इस घर में मेरा दम घुट रहा है मेरे पास कोई नहीं है, विक्की मुझे इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है और मेरे पास मेरा पति भी नहीं है. ऐसे में विक्की कहते हैं मैं क्या करुं, पीछे-पीछे रहूं हमेशा तेरे मैं ये सब नहीं कर सकता. इसके बाद अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है. 

 

यह भी पढ़ें:  ‘कुछ भी काम नहीं था, एक रुपये नहीं कमाए’, जब 9 महीने तक बेरोजगार रहने पर Nia Sharma का छलका था दर्द



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *