मुंबई: सेल्फी कैमरे के लिए पहचान बना चुकी वीवो ने भारत में आधिकारिक तौर पर वी-सीरीज फोन की तरह, नया Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें ग्लास बैक रियर के साथ Vivo 29e हाथ में आसानी से ग्रिप बनाने वाले डिजाइन से लैस है। ये Vivo का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। Vivo 29e में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS का जबरदस्त कैमरा दिया गया है।

Vivo V29e को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए, Vivo V29e के फ्रंट में 50MP Eye AF कैमरा मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 26,999 रुपए से शुरू होकर 28,999 रुपये तक रखी गई है। आर्टिस्टिक रेड या आर्टिस्टिक ब्लू रंगों के विकल्प के साथ पेश हुआ। ये फोन आर्टिस्टिक रेड विकल्प रंग बदलने वाली तकनीक के साथ आता है। फोन फ्लिपकार्ट और Vivo चैनलों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *